सौदी के क्राऊन प्रिन्स करेंगे तुर्की का दौरा – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष का ऐलान

अंकारा – सौदी अरब के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान अगले हफ्ते तुर्की जाएंगे। हम उनका स्वागत करेंगे। उनके इस दौरे की वजह से सौदी के संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करने का अवसर तुर्की को प्राप्त होगा’, ऐसा ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने किया। आर्थिक और राजनीतिक संकटों में फंसा तुर्की पिछले कुछ महीनों से सौदी के साथ संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है। इन कोशिशों के एक हिस्से के तौर पर तुर्की ने पत्रकार जमाल खशोगी हत्या का मामला सौदी को सौंपा है।

साल २०१८ में तुर्की के इस्तंबूल में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या हुई। इसके लिए राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सौदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को ज़िम्मेदार ठहराकर सौदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद से संबंधित व्यक्ति और अधिकारी खशोगी की हत्या की साज़िश में शामिल होने का आरोप तुर्की ने लगाया था। इस वजह से पिछले कुछ सालों से तुर्की और सौदी के संबंधों में तनाव निर्माण हुआ था।

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सख्त भूमिका अपनाकर सौदी के नेतृत्व की आलोचना की थी। साथ ही तुर्की ने आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड, हमास को भी नज़दिक किया था। सौदी और खाड़ी के अन्य देशों ने कतार का बहिष्कार किया था, तब भी तुर्की ने कतार का समर्थन किया था। इसके अलावा सौदी की आलोचना करके राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इस्लामी देशों का नेतृत्व करने की तैयारी की थी।

लेकिन, पिछले साल से तुर्की की अर्थव्यवस्था टूटने की कगार पर पहुँचने के बाद राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन अपनी चरमपंथी भूमिका का त्याग करने के लिए मज़बूर हुए। आर्थिक संकट में फंसे तुर्की ने पिछले कुछ महीनों में अपनी विदेश नीति में ‘यू टर्न’ किया था। इसके तहत राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने अप्रैल में सौदी का दौरा करके राजा सलमान और क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी। इस दौरान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन और क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के गले मिलने का फोटो खाड़ी के माध्यमों में वायरल हुआ था।

अगले हफ्ते सौदी के क्राऊन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान अरब मित्रदेशों का दौरा करेंगे। सौदी ने इसका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन, सौदी के क्राऊन प्रिन्स इजिप्ट और जॉर्डन का दौरा करने के बाद तुर्की जाएंगे, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया। उनके इस दौरे में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एवं भविष्य के सहयोग पर बातचीत होगी, ऐसा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने कहा।

क्राऊन प्रिन्स सलमान के इस दौरे में तुर्की और सौदी नए समझौते करेंगे, ऐसी संभावना भी जतायी जा रही है। सौदी के साथ समझौता करने से खाड़ी के अन्य अरब देशों से निवेश एवं सहायता प्राप्त करने में हम सफल होंगे, ऐसा विश्वास तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रखते हैं, ऐसा स्थानीय माध्यमों का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.