चाड के हिंसक प्रदर्शनों में ५० से अधिक की मौत

एन्दजमेना – चाड में अस्थायि राष्ट्राध्यक्ष डेबी के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुए हैं। गुरुवार को राजधानी एन्दजमेना और मौंदो में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम ५० लोग मारे गए हैं और ३०० से अधिक घायल हैं। इस हिंसा के बाद देश के कई शहरों में कर्फ्यु घोषित किया गया है, ऐसा सरकार ने कहा।

चाडमध्य अफ्रीका और ‘साहेल रीजन’ के क्षेत्र के नाम से जाने जा रहे चाड में पिछले साल से हिंसक घटनाओं का दायरा बढ़ा है। अप्रैल २०२१ में पूर्व राष्ट्राध्यक्ष इद्रिस डेबी की हत्या की गई। मौत से पहले डेबी ने लगभग तीन दशक चाड पर अपना नियंत्रण जमाए रखा था। इद्रिस की मौत के बाद सेना ने हस्तक्षेप करके उनके बेटे महमत डेबी को सत्ता की बागड़ोर सौंपी थी।

महमत डेबी ने डेढ़ साल में चुनाव और लोकतांत्रिक सरकार गठित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, इस महीने की शुरूआत में यह आश्वासन तोड़कर लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने की प्रक्रिया के लिए और दो साल लगेंगे, यह डेबी ने घोषित किया। उनके इस बयान की वजह से चाड के विरोधक और जनता क्रोधित हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गुट एवं जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है और गुरूवार को हिंसा भी हुई।

चाड की हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ यूरोपिय महासंघ और अमरीका ने तीव्र चिंता जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.