यूक्रेन को हथियार देने से इस्रायल ने किया स्पष्ट इन्कार

जेरूसलम – ‘यूक्रेन को लेकर इस्रायली की भूमिका में बदलाव नहीं होगा। इसके आगे भी इस्रायल पश्चिमी देशों का साथ देकर यूक्रेन का समर्थन करता रहेगा। लेकिन, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा’, ऐसा ऐलान इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने किया। इस्रायल ने यूक्रेन को हथियार प्रदान किए तो रशिया से संबंध टूट जाएँगे, ऐसी चेतावनी रशिया ने दो दिन पहले ही दी थी।

लगभग सात महीनों से संघर्ष कर रहे यूक्रेन को ज़रूरी वैद्यकीय और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए हमारा देश तैयार है, यह इस्रायल ने स्पष्ट किया था। साथ ही यूक्रेन अपनी जरुरतें बताए, यह आवाहन इस्रायल ने किया था। इसी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ज़ेलेन्स्की ने इस्रायल से खत के जरिए आवाहन किया है। इसमें यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ने इस्रायल से सैन्य सहायता और खास तौर पर ‘आयर्न डोम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करने की माँग की है।

लेकिन, इस संघर्ष में इस्रायल यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान नहीं करेगा, यह बात रक्षामंत्री गांत्ज़ ने ड़टकर कही है। साथ ही इस्रायल आगे भी यूक्रेन की सहायता करता रहेगा। लेकिन, यूक्रेन को किसी भी तरह से सैन्य सहायता नहीं की जाएगी, इस बात का ध्यान रखा जाएगा, ऐसा गांत्ज़ ने कहा। दूसरे विश्वयुद्ध में यहूदियों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार हिटलर का समर्थन करनेवाले यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान ना करें, ऐसी गुहार रशिया ने पहले ही लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.