इस्रायल पैलेस्टिनी शहर को नक्शे से मिटा दे – इस्रायली मंत्री की विवादित मांग

जेरूसलम/वॉशिंग्टन – इस्रायली नागरिकों की मौत का ज़िम्मेदार पैलेस्टिनी शहर हवारा नक्शे से ही मिटाया जाए, ऐसी सनसनीखेज मांग इस्रायल के वित्त मंत्री और जहाल नेता बेझलेल स्मोरिच ने की। इस्रायली सरकार के सहयोगी और अन्य सम्मत नेता स्मोरिच के इस बयान का जोरदार समर्थन कर रहे हैं। लेकिन, अमरीका, इजिप्ट ने स्मोरिच की कड़ी आलोचना की है। अमरीका ने स्मोरिच की वाईट हाउस यात्रा रद्द करके अपनी नाराज़गी दर्शायी है।

रविवार सुबह पैलेस्टिन के वेस्ट बैंक स्थित नेब्लस शहर में हवारा की सड़क पर अज्ञात हमलावर ने दो यहूदी बंधुओं को गोलियां दागकर मार डाला। यहूदियों की इस हत्या का वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनी चरमपंथियों ने स्वागत किया। कहीं-कहीं खुशियां भी मनाई गईं। पिछले महीने यहूदियों पर हमलों के बाद वेस्ट बैंक में पटाखे जलाकर एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाने की घटनाएं सामने आयी थीं। लेकिन, इस्रायल द्वारा काफी गुस्सा व्यक्त किया गया। इस्रायली शरणार्थियों के गुट ने नेब्लस शहर में घुसकर पैलेस्टिनी चरमपंथियों के वाहन जला दिए।

इस्रायल ने नेब्लस एवं हवारा शहर में अतिरिक्त सैन्य तैनाती करके अप्रिय घटना नहीं होगी, इसका ध्यान रखा है। लेकिन, यहूदियों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार हवारा शहर को ही नक्शे से मिटाने की मांग इस्रायल के वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्रालय में वेस्ट बैंक के सुरक्षा प्रमुख बेझलेल स्मोरिच ने की। वेस्ट बैंक के हवारा शहर में सात हज़ार पैलेस्टिनी रहते हैं। इसकी वजह से इस शहर को नक्शे से मिटाने की मांग करने वाले स्मोरिच सात हज़ार पैलेस्टिनियों को बेघर करने के संकेत दे रहे हैं, ऐसा पश्चिमी विश्लेषकों का कहना है।

स्मोरिच के इस बयान का सरकार के सहयोगी नेता एवं अन्य राजनीतिक दल और संगठन के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहूदियों की हत्या करनेवालों पर इस्रायल की सेना कार्रवाई नहीं करती तो हवारा शहर आग के हवाले किया जाए, ऐसी मांग स्थानीय नेताओं ने की है। इस्रायली सेना ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो इस्रायली नागरिकों को कुछ करना ही नहीं पड़ता, ऐसा कहकर नेब्लस शहर में इस्रायली शरणार्थियों ने पैलेस्टिनियों के वाहन, इमारतों के नुकसान का इस नेता ने समर्थन किया।

इस्रायल की नेत्यान्याहू सरकार के जहाल और तीव्र पैलेस्टिन विरोधी नेता के रूप में स्मोरिच की पहचान है। इससे पहले सत्ता में न होते हुए भी स्मोरिच ने पैलेस्टिन विरोधी बयान किए थे। लेकिन, अब इस्रायल के मंत्री पद पाने की वजह से स्मोरिच के बयान को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए, ऐसा पश्चिमी विश्लेषकों का कहना है। उनके इन बयानों पर अमरीका एवं अन्य देश कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

स्मोरिच के जहाल बयान हिंसा को आमंत्रित कर सकते हैं। साथ ही यह बयान गैरज़िम्मेदार, घृणास्पद एवं गंदे होने की आलोचना अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राईस ने की। इसके अलावा इस्रायल के वित्त मंत्री जब अमरीका के दौरे पर आएंगे तब उन्हें वाईट हाऊस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, ऐसा अमरीका ने कहा है।

इसी बीच, इजिप्ट और मानवाधिकार संगठन ने भी इस दौरान आलोचना करते हुए कहा कि, स्मोरिच के बयान इस्रायल और पैलेस्टिन की शांति वार्ता को खतरे में डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.