प्रदर्शनकारियों को ड़राने के लिए ईरान ने बढ़ाई मृत्यूदंड़ की सजा – ७५ प्रतिशत बढ़ोतरी होने का आगाज

पैरिस – ईरान की हुकूमत ने पिछले साल कम से कम ५८२ लोगों को मृत्यूदंड़ की सज़ा दी। वर्ष २०२१ की तुलना में पिछले वर्ष इस सजा के मामलों में ७५  प्रतिशत बढ़ोतरी हुई हैं। ईरान की हुकूमत के विरोध में प्रदर्शन कर रहें और हुकूमत का तख्तापलट ने के नारे दे रहे प्रदर्शनकारियों को ड़रा ने के लिए ईरान ने मृत्यूदंड़ की सजा देना बढ़ाया है, ऐसा दावा फ्रान्स और नॉर्वे स्थित मानव अधिकार संगठनों ने किया है।

वर्ष २०२१ में ईरान की हुकूमत ने कुल ३३३ लोगों को फांसी दी थी। लेकिन, पिछले वर्ष इनकी सज़ा ७५ प्रतिशत बढ़ती देखी गई हैं, ऐसा इन मानव अधिकार संगठनों ने कहा हैं। कुर्द युवित माहसा अमिनी की संदिग्ध मौत के बाद ईरान में हुकूमत विरोदी पदर्शन शुरू हुए थे। हिज़ाब सख्ती के विरोध से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में ईरान का हर एक गुट, हर स्तर के नागरिकों ने भारी बड़ा योगदान दिया था। इसके बाद ईरान की सुरक्षा यंत्रणा ने की हुई कार्रवाई में ६०० से अधिक की मौज हुई और १८  हज़ार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। ईरान ने इनमें से ५८२ लोगों को मृत्यूदंड़ सुनाने का दावा किया जा रहा हैं। लेकिन, यह संख्या इससे कई अधिक होने का आरोप भी लगाया जा रहा है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.