राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दिए शरणार्थियों की संख्या कम करने के आदेश – वर्ष २०२० में केवल १८ हजार शरणार्थियों का स्वीकार करेगी अमरिका

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरिका पहुंच रहे शरणार्थियों के विरोध में आक्रामकता दिखाने के संकेत दिए है| ट्रम्प ने इस से जुडे आदेश पर हस्ताक्षर किए है और इसके अनुसार वर्ष २०२० में अमरिका मात्र १८ शरणार्थियों का ही स्वीकार करेगी, यह स्पष्ट किया गया है| वर्ष २०१८-१९ में लगभग ३० हजार शरणार्थी अमरिका पहुंचे है और इसकी तुलना में अगले वर्ष शरणार्थियों का स्वीकार करने की तादाद में ४० प्रतिशत कमी की गई दिख रही है|

ट्रम्प ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान एवं उसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शरणार्थियों के मुद्दे पर लगातार आक्रामक भूमिका अपनाई थी| यूरोप एवं अमरिका में हुए आतंकी हमलों के लिए शरणार्थी ही जिम्मेदार होने की बात कहकर आतंकवाद रोकने के लिए शरणार्थियों को रोकना जरूरी है, यही भूमिका उन्होंने लगातार रखी है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सरकार बनाने के बाद पिछले दो वर्षों में किए अहम निर्णयों में शरणार्थियों को रोकने के लिए प्राथमिकता दी है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने वर्ष २०१७-१८ में ४५ हजार, २०१८-१९ में ३० हजार शरणार्थियों को स्वीकार ने के आदेश दिए थे| ट्रम्प से पहले राष्ट्राध्यक्ष बने बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में १ लाख १०  हजार शरणार्थियों को स्वीकारने की अनुमति दी थी| पर, ट्रम्प ने इस संख्या में लगातार कटौती करके आगे से अमरिका में शरणार्थियों को खुली छुट नही मिलेगी, यह भूमिका डटकर रखी थी| इसके लिए दुनिया के कुछ देशों से पहुंच रहे शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय भी उन्होंने किया था|

अमरिका में विपक्ष एवं स्वयंसेवी गुटों ने लगातार इस निर्णय को चुनौती दी है| इसके बावजूद ट्रम्प ने शरणार्थियों के मुद्दे पर पीछे हटने से इन्कार किया था| अमरिका की दक्षिणी सीमा से यानी की मेक्सिको से पहुंच रहे शरणार्थियों के विरोध में भी ट्रम्प ने आक्रामक कार्रवाई की थी| इन शरणार्थियों को रोकने के लिए ट्रम्प की पहल से महत्वाकांक्षी बॉर्डर वॉल का काम भी शुरू हुआ है और इस मुद्दे पर ट्रम्प ने कडी चेतावनी भी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर शरणार्थियों के लिए नयी सीमा तय करके ट्रम्प ने किए पहले के निर्णय दोहराते नजर आ रहे है|

अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के निर्णय का समर्थन करते समय शरणार्थियों की संख्या की बजाए, दुनिया के अन्य हिस्सों में हो रही अमरिका की कोशिशों पर अधिक ध्यान देना होगा, यह बात रेखांकित की है| शरणार्थियों की समस्या के लिए कारण बनी समस्यांओं का हल निकालने के लिए अमरिका राजनयिक एवं अन्य स्तरोपर व्यापक सहयोग कर रही है और यह बात अधिक अहम है, ऐसा पोम्पिओ ने कहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.