एनडीआरएफ

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा) एक पुलिस बल है जिसका निर्माण ”डिज़ास्टर मैनेज़मेंट ऐक्ट २००५” के कानून के तहत किसी आपातकाल या आपदा के समय विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता के साथ संगठित हो कर प्रभावितों और हताहतों के भले के लिए काम करना है। : खंड 44-45   भारत में आपदा प्रबंधन की शीर्ष संस्था एनडीएमए यानि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एथॉरिटी है जिसका मुखिया प्रधानमंत्री होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.