देश की निर्यात ७६० अरब डॉलर्स हुई

नई दिल्ली – स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूरे होने के साथ ही भारत की निर्यात बढ़कर ७५० अरब डॉलर्स से भी अधिक होने की सफलता पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने देश का अभिनंदन किया है। इस वित्तीय वर्ष में देश की निर्यात कुल ७६० अरब होने की जानकारी साझा करके पियूष गोयल ने अगले समय में देश कुल दो लाख करोड़ डॉलर्स (दो ट्रिलियन डॉलर्स’ की निर्यात करने का ध्येय प्राप्त करेगा, यह विश्वास व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश की निर्यात में हुई बढ़ोतरी पर संतोष व्यक्त किया और आत्मनिर्भरता की मुहीम इससे अधिक अधिक प्रखर होगी, यह विश्वास भी व्यक्त किया है।

‘असोसिएट चेंबर ऑफ कॉमर्स ॲण्ड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ (एएसएसओसीएचएएम) की सालाना बैठक में बोलते समय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने देश की व्यापार और सेवा क्षेत्र की निर्यात कुल ७६० अरब डॉलर्स तक बढ़ने की जानकारी साझा की। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में भारत की निर्यात में बड़ी बढ़ोतरी हुई हैं। पिछले कुछ सालों से सरकार ने सड़क, हवाई अड्डे, बंदरगाहों का विकास शुरू किया है और अर्थकारण को गति प्रदान करनेवाले निर्णय किए हैं। इस वजह से निर्यात में भारी बढ़ोतरी होती दिख रही है, ऐसा दावा वाणिज्य मंत्री ने किया। साथ ही इस निर्यात बढ़ोतरी के लिए अथक कोशिश कर रहें भारतीयों की केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने सराहना की।

निर्यात बढ़ोतरी की गति ऐसे ही बरकरार रही तो अगले कुछ सालों में भारत कुल दो ट्रिलियन डॉलर्स की निर्यात का लक्ष्य प्राप्त कर सकता हैं, ऐसा पियूष गोयल ने कहा। अगले चार से पांच सालों में भारत विश्व में तीसरें क्रमांक की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, यह विश्वास भी पियूष गोयल ने इस दौरान व्यक्त किया। वैश्विक व्यापार ३२ ट्रिलियन डॉलर्स का हैं और इसमें भारत जैसे बड़े देश का हिस्सा अभी भी काफी अल्प हैं। इस वजह से भारत को वैश्विक व्यापार में काफी बड़ा अवसर होने के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्री ने ध्यान आकर्षित किया।

अपने ही बाज़ार का इस्तेमाल करके मज़बूती से खड़े रहनेवाली अर्थव्यवस्था का भारत के अलावा दुनिया में अन्य उदाहरण पाना कठिन हैं, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया। भारत में गरीबी से बाहर निकल रहें परिवारों की संख्या काफी बड़ी हैं और इस मोर्चे पर विश्व भारत को नेता के तौर पर देख रहा हैं, यह दावा भी वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने इस दौरान किया।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.