कोरोना के संकट को प्रकाश की ताक़त दिखा दें – प्रधानमंत्री का जनता को आवाहन

नयी दिल्ली, दि. ३ (वृत्तसंस्था) – ”कोरोना के कारण निर्माण हुए अंधकार में से बाहर निकलने के लिए चैं आपके पास कुछ माँग रहा होकर, ५ अप्रैल के रविवार को रात नौं बजे मुझे आपके नौं मिनट चाहिए। उस दिन रात नौं बजे आप साब लोग अपने घर की बाल्कनी, दरवाज़ा, खिड़की में से मोमबत्तियाँ, दीये, टॉर्च नौं मिनटों के लिए प्रकाशित करें। कोरोनारूपी संकट को प्रकाश की ताक़त दिखा देनी है”, ऐसा आवाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने सुबह नौं बजे एक व्हिडीओ संदेश के द्वारा जनता से पुन: एक बार संवाद किया। इसमें उन्होंने आवाहन किया कि ५ तारीख़ को रात नौं बजे घर की सारीं लाईट्स् बंद करके, बाल्कनी, खिड़कियाँ, दरवाजों में मोमबत्तियाँ, दीये और टॉर्च लाईट जलाएँ। ”देश के सभी नागरिक एक एक दीया जलायेंगे और उस प्रज्वलित हुए हर एक दीये में से प्रकाश की महाशक्ति की एहसास होगा। इस जंग में हम अकेले नहीं हैं यह भावना इससे मज़बूत होगी”, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा।

”कोरोना के संकट का सामना करते समय, भारतीय जनता की सामूहिक शक्ति की ताक़त इसमें से सभी को दिखेगी”, ऐसा भी प्रधानमंत्री ने अधोरेखित किया। उसी समय, कुछ दिन पहले जनता कर्फ्यू का आवाहन करते समय जो ग़लतियाँ कीं, उन्हें कृपया ना दोहरायें। सोशल डिस्टंसिंग का भान रखें। भीड़ ना करें। यही कोरोना की शृंखला तोड़ने का उपाय है” इसपर भी प्रधानमंत्री ने ग़ौर फ़रमाया।
जनता कर्फ्यू के समय थाली और घंटा नाद करते समय कुछ लोगों ने भीड़ की थी। इसीका संदर्भ प्रधानमंत्री के इस आवाहन के पीछे था।

इसी बीच, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ व्हिडिओ कॉन्फरसिंग के ज़रिये चर्चा की थी। उस समय, ‘१५ अप्रैल को जब लॉकडाऊन ख़त्म होगा, तब सबकुछ ठीक होगा ऐसा नहीं है। अभी तो लड़ाई शुरू हुई है और सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने के प्रयास शुरू रहने चाहिए। लॉकडाऊन ख़त्म होने के बाद तुरंत ही नागरिक सड़कों पर भीड़ ना करें, इसका नियोजन राज्यों को करना होगा’ यह प्रतिपादित करते हुए; विभिन्न स्थानों से क्रमानुसार संचार निर्बंध हटायें जायें, इसकी ओर ध्यान देने की सूचनाएँ प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई इस बैठक में कीं।