बच्चों की हत्यारी ईरान की हुकूमत का समर्थन ना करें – खामेनी की भतीजी ने पश्चिमी देशों से लगाई गुहार

तेहरान – ‘आज़ादी का लाभ उठा रहे पूरे विश्व के नागरिक, इस कठिन समय में ईरानी जनता का साथ दें। बच्चों की हत्या करने वाली ईरानी हुकूमत का समर्थन ना करें, यह अपील अपने देश की सरकार से करें, क्योंकि ईरान की हुकूमत अपने धार्मिक मूल्यों से ईमानदार नहीं है। बल का प्रयोग करके सत्ता की ड़ोर हाथ में रखने के अलावा अन्य कोई नियम इस हुकूमत को ज्ञात नहीं है’, ऐसी तीखी आलोचना ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी की भतीजी फरीदेह मोरादखानी ने की है। इसके बाद ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ ने फरीदेह को हिरासत में लिया।

ईरान में हिजाब सख्ति विरोधी प्रदर्शनों को राजनीतिक स्तर से प्राप्त हो रहा समर्थन बढ़ रहा है। इससे पहले ईरान के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष रफ्संजानी की बेटी एवं ईरान के धार्मिक नेताओं ने इन प्रदर्शनों का समर्थन किया था। ईरानी हुकूमत प्रदर्शनकारियों का कहना सुने, यह अपील सुन्नीपंथियों के नेताओं ने की थी। लेकिन, ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता और सारे अधिकार अपने हाथों में रखने वाले आयातुल्ला खामेनी की भतीजी ने ही प्रदर्शनकारियों का समर्थन करके ईरान की हुकूमत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

फरीदेह मोरादखानी ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी की हुकूमत और रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ की आलोचना की। ईरान की हुकूमत ने बच्चों की हत्या की है, यह आरोप फरीदेह ने लगाया। अपनी ही जनता से ईमानदार ना होने वाली ईरान की हुकूमत का तख्ता पलटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय सहायता करे, ऐसी अपील फरीदेह ने की। ईरान की हुकूमत को लक्ष्य कर ही फरीदेह को २३ नवंबर को ही रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ ने हिरासत में लिया था। इससे पहले फरीदेह का यह वीडियो फ्रान्स में उनके भाई ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

यह वीडियो ईरान के सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ है और खामेनी विरोधी नारेबाज़ी अधिक तीव्र हुई है। पिछले दस हफ्तों में ईरानी सुरक्षा यंत्रणाओं ने प्रदर्शनकारियों पर की हुई कार्रवाई में ४५० लोग मारे गए हैं और इनमें ६३ बच्चों का समावेश होने का दावा हो रहा है। इसके अलावा ईरान की हुकूमत ने १८ हज़ार से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। ईरान में पहले भी हुकूमत विरोधी प्रदर्शन हुए थे। लेकिन, यह प्रदर्शन एक महीने से अधिक समय तक नहीं चले थे। लेकिन, वर्तमान के प्रदर्शनकारियों ने ईरानी हुकूमत की कमर तोड़ने का दावा किया जा रहा है।

इसी बीच, ईरान में राजनीतिक प्रभाव वाले फरीदेह जैसे लोग प्रदर्शनकारियों के पक्ष में हैं। ईरानी सिने जगत की महिला कलाकारों ने भी हेडस्कार्फ हटाकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। इसके साथ ही ईरानी खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। ईरान का पुलिसबल, रिवोल्युशनरी गार्डस्‌, बसिज मिलिशिया प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई करके प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ के प्रमुख मेजर जनरल हुसेन सलामी ने प्रदर्शनकारियों को धमकाया है।

ईरान की जनता प्रदर्शनों में शामिल होकर अस्थिरता ना फैलाए, वरना इन प्रदर्शनों में शामिल सभी लोगों पर एकसाथ कार्रवाई करनी पडेगी, ऐसी चेतावनी सलामी ने दी। प्रदर्शनों में शामिल होकर आप ईरान विरोधी पश्चिमी गुटों का हिस्सा बन रहे हो, यह आरोप सलामी ने लगाया। रिवोल्युशनरी गार्डस्‌‍ के प्रमुख की इस चेतावनी से ईरान को सता रही चिंता सामने आ रही है, ऐसा अंतरराष्ट्रीय माध्यमों का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.