यूक्रेन विरोधी संघर्ष में रशिया ने किया ईरानी ड्रोन्स का इस्तेमाल – ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी

तेहरान – यूक्रेन पर हमले के लिए रशिया ने ईरानी आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल किया, ऐसा आरोप यूक्रेन, अमरीका और यूरोपिय देशों ने लगाया था। ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी ने पश्चिमी देशों के यह दावे खारिज किए थे। लेकिन, ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी ने ही कहा है कि, ईरान के खतरनाक ड्रोन्स यूक्रेन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

ईरान ने रशिया को ‘शहीद-१३६’ और ‘गेरान-२’ आत्मघाती ड्रोन्स प्रदान किए हैं। इनका इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी किव पर हमले करने में किया गया, ऐसा दावा किया जा रहा है। यूक्रेन पर हमला करने के लिए रशिया को हथियारों की आपूर्ति करके ईरान ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन किया, ऐसा आरोप अमरीका लगा रही है। इसके लिए ईरान पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी अमरीका और यूरोपिय देशों ने दी है।

लेकिन, ईरानी ड्रोन्स के मुद्दे पर अपने बयान बदलने वाली अमरीका की ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी ने आलोचना की। ‘ईरान ने ड्रोन्स के फोटो जारी किये गए तब पश्चिमी देशों ने यह ड्रोन यानी कम्प्युटर से बना ढ़कोसला होने का दावा किया था। लेकिन, अब ईरान के ड्रोन्स खतरनाक हैं। आपने यह रशिया को क्यों बेचे? ऐसे सवाल यही पश्चिमी देश कर रहे हैं’, ऐसा खामेनी ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.