रशिया की आर्थिक परिषद में हुए करीबन १०० अरब डॉलर्स के समझौते

मास्को – रशिया में आयोजित ‘सेंट पीटर्सबर्ग’ इंटरनैशनल इकॉनॉमिक फोरम’ नामक व्यापार और निवेश से संबंधित परिषद में लगभग १०० अरब डॉलर्स के समझौते होने की जानकारी रशियन माध्यमों ने प्रदान की। रशिया-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर रशिया के विरोध में लगाए गए सख्त प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि पर हुई यह घटना ध्यान आकर्षित करती है। १५ से १८ जून के दौरान आयोजित इस परिषद मे १०० से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल थे, यह दावा भी रशिया ने किया है।

फ़रवरी में रशिया ने यूक्रेन विरोधि सैन्य अभियान शुरू किया था। रशिया की इस कार्रवाई के बाद अमरीका समेत अन्य पश्चिमी देशों ने रशिया पर आक्रामक प्रतिबंध लगाना शुरू किया। रशियन मुद्रा, सेंट्रल बैंक, व्यापार और अर्थव्यवस्था को इससे लक्ष्य किया गया। पश्चिमी देशों ने थोंपे इस आर्थिक युद्ध का रशिया ने सक्षमता से मुकाबला किया है और शुरुआती गिरावट के बाद अब रशियन अर्थव्यवस्था सामान्य होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं।

‘सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनैशनल इकॉनॉमिक फोरम’ को प्राप्त हुआ रिस्पान्स और इस दौरान किए गए व्यापार और निवेश संबंधि समझौते इसकी पुष्टि करते हैं। रशियन माध्यमों ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार २५ वीं ‘सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनैशनल इकॉनॉमिक फोरम’ में ६९० से अधिक समझौते किए गए। इसमें १०० से अधिक अंतर्राष्ट्रीय समझौते हैं। इन समझौतों का मूल्य ९७ अरब डॉलर्स बताया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इसमें ३० प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। चीन के साथ मध्य एशियाई और खाड़ी देशों का इन समझौतों में समावेश था।

यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर रशिया पर प्रतिबंध लगानेवाले देशों के प्रतिनिधि एवं कंपनियों की भी ‘सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनैशनल इकॉनॉमिक फोरम’ में मौजूदगी रही, यह जानकारी सूत्रों ने प्रदान की। परिषद में चीन, इजिप्ट एवं कज़ाकस्तान के राष्ट्राध्यक्ष उपस्थित थे, ऐसा रशिया ने कहा है। इस परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रशिया की आर्थिक संप्रभुता दिखाई, ऐसी प्रतिक्रिया राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार एन्तोन कोबिआकोव ने व्यक्त की।

रशिया की इस परिषद में राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने इशारा दिया कि, यूक्रेन युद्ध से पहले की वैश्विक व्यवस्था टूट गई है और यह फिर से स्थापित नहीं होगी। इस पृष्ठभूमि पर अंतर्राष्ट्रीय समूदाय ने ‘सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनैशनल इकॉनॉमिक फोरम’ को दिया हुआ रिस्पान्स ध्यान आकर्षित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.