रशिया के प्रसिद्ध सैन्य ब्लॉगर की बम विस्फोट में हुई हत्या

सेंट पीटस्‌बर्ग – रशिया के तीव्र समर्थक और यूक्रेन के सैन्य स्तर के दुष्प्रचार के विरोधी प्रसिद्ध ब्लॉगर ‘मक्सिम फोमिन’ उर्फ ‘व्लाद्लेन तातारस्की’ की एक कैफे में किए गए विस्फोट में हत्या की गई। इस धमाके में १९ लोग घायल हुए हैं। तातारस्की को दिए भेटवस्तू में लगाए बम का विस्फोट होने की आशंका रशियन यंत्रणा व्यक्त कर रही है। इस मामले में रशियन सरकार विरोधी ‘दर्या ट्रेपोवा’ को हिरासत में लिया गया है।

रशिया के सेंट पीटस्‌बर्ग शहर के कैफे में तातारस्की एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें छोटी मूर्ति भेट दी गई थी। इसके कुछ ही मिनीट बाद इस मूर्ति का विस्फोट हुआ और इससे तातारस्की की जगह पर ही मौत हुई। रशियन सेना के लिए ब्लॉगिंग करने से पहले तातारस्की वर्ष २०१४ में क्रिमिया के संघर्ष में रशिया समर्थक विद्रोही गुट के सदस्य थे। पिछले वर्ष यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के साथ ही तातारस्की अपने ब्लॉगिंग के ज़रिये रशिया विरोधी प्रचार की पोलखोल कर रहे थे। इस वजह से वह रशिया विरोधी गुट के निशाने पर थे, यह दावा किया जा रहा है।

इसी बीच, तातारस्की को लक्ष्य करके रशिया विरोधी गुट ने राष्ट्राध्यक्ष पुतिन को चेतावनी देने का दावा किया जा रहा है। कुछ हफ्ते पहले पुतिन के करिबियों की हत्या की गई थी।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.