जलगांव में ट्रक पल्टी होने से हुई दुर्घटना में १६ की मौत

जलगांव

जलगांव – जलगांव जिले में पपीतों से भरा ट्रक पल्टी होने से हुई भीषण दुर्घटना में १६ लोगों की मौत हुई है। मृतकों में तीन बच्चों का समावेश है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर तीव्र शोक व्यक्त किया है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने इस दुर्घटना के मृतकों के परिवार को दो लाख रुपयों की सहायता देने का ऐलान किया है।

जलगांव जिले के यावल तहसील में यह दुर्घटना घटी। बुरहानपुर-अंकलेश्‍वर राजमहामार्ग पर सोमवार के दिन भोर होने से पहले यह भीषण दुर्घटना घटी। किनगाव के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह ट्रक धु्लिया जिले के शहादा से पपीते भरकर रावेर की ओर जा रहा था। इस ट्रक से सामान उतारने के लिए आवश्‍यक कुछ मज़दूर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ सफर कर रहे थे। वाहन चालक का नियंत्रण छूटने से यह ट्रक राजमार्ग पर पल्टी हो गया।

इस दुर्घटना में १५ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज़ की दौरान दम तोडा। मृतकों में ३, ५ और १५ वर्ष की लड़कियों का समावेश है। इस दुर्घटना का शिकार हुए ११ लोग अभोड़ गांव के निवासी थे। इस वजह से अभोड़ गांव शोक में डूबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.