यूक्रेन पर ड्रोन हमले करने के लिए क्रिमिया में मौजूद ईरानी सैनिक कर रहे हैं रशिया की मदद – वाईट हाऊस का आरोप

ईरान ने रशिया को आत्मघाती ड्रोन्स की आपूर्ति की और रशिया ने इससे यूक्रेन की राजधानी किव पर हमलों के लिए इस्तेमाल किया था, ऐसा आरोप अमरीका और यूरोपिय देशों ने अब तक लगाया था। लेकिन, ईरान के सैनिक क्रिमिया में तैनात हैं और वे रशियन सेना को यूक्रेन पर ड्रोन हमलों के लिए मदद कर रहे हैं, ऐसा आरोप वाईट हाऊस ने लगाया है। इसके ज़रिये यूक्रेन विरोधी युद्ध में रशिया के साथ ईरान भी शामिल है, ऐसा वाईट हाऊस का कहना है। यूक्रेन युद्ध और रशिया-ईरान के सहयोग पर चर्चा करने के लिए यूरोपिय महासंघ ने शीघ्रता से बैठक का आयोजन किया है।

यूक्रेन पर ड्रोन हमले करने के लिए क्रिमिया में मौजूद ईरानी सैनिक कर रहे हैं रशिया की मदद - वाईट हाऊस का आरोपएक हफ्ता पहले क्रिमिया के कर्च ब्रिज पर हुए आत्मघाती विस्फोट ने रशिया को दहला दिया था। इसे आतंकी हमला घोषित करके रशिया ने अगले चौबीस घंटों में ही यूक्रेन की राजधानी किव समेत प्रमुख शहरों पर मिसाइल और कामिकाज़ी ड्रोन्स से हमले किए थे। इसके लिए रशिया ने ईरान से खरीदे ‘शहीद-१३६’ कामिकाज़ी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया, ऐसा दावा यूक्रेन ने किया था। रशिया को हथियारों की सहायता कर रहे ईरान की आलोचना करके अमरीका ने ‘शहीद-१३६’ ड्रोन्स निर्माण करनेवाली ईरानी कंपनी पर प्रतिबंध लगाए थे।

यूरोपिय महासंघ भी रशिया को ड्रोन्स प्रदान कर रहे ईरान पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में था। लेकिन, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के प्रशासकीय निवास स्थान वाईट हाऊस ने यूक्रेन में हुए ड्रोन हमलों की नई जानकारी सामने लाई है। सन २०१४ में रशिया ने कब्ज़ा किए हुए क्रिमिया प्रांत में रशियन सेना के अलावा ईरान के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक भी मौजूद होने का दावा वाईट हाऊस के राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधित प्रवक्ता जॉन किरबाय ने किया। ड्रोन का नियंत्रण रशिया कर रही है, फिर भी ईरान के अधिकारी उसे मदद कर रहे हैं, यह आरोप किरबाय ने लगाया।

यूक्रेन पर ड्रोन हमले करने के लिए क्रिमिया में मौजूद ईरानी सैनिक कर रहे हैं रशिया की मदद - वाईट हाऊस का आरोपपिछले कुछ दिनों से यूक्रेन पर हमले करने के लिए रशिया बडे पैमाने पर ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रही है। इनमें से ८५ प्रतिशत ड्रोन्स ईरान के बने हुए हैं, ऐसा यूक्रेन का कहना है। रशिया ईरान से अधिक ड्रोन्स खरीद करने की कोशिश में होने का दावा भी अमरीका कर रही है। यह ड्रोन हमले रोकने के लिए पश्चिमी देश हमारी सहायता करें, ऐसा आवाहन यूक्रेन ने किया है। अमरीका और नाटो सदस्य देश जल्द ही यूक्रेन को हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्रदान करने की तैयारी में होने की खबरें सामने आ रही हैं।

ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी ने रशिया को ड्रोन्स की आपूर्ति नहीं की गई है, ऐसी भूमिका अपनाई थी। लेकिन, कुछ घंटे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी ने ऐलान किया कि, ईरान के ड्रोन्स यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं। इस वजह से रशिया और ईरान के सैन्य सहयोग पर मुहर लगी है। इससे ईरान की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। इसी बीच अब अमरीका ने ईरान के सैनिक क्रिमिया में मौजूद हैं और वे रशियन सेना को यूक्रेन पर हमले करने में मदद कर रहे है, यह आरोप लगाकर ईरान को लक्ष्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.