सट्टेबाजी और अवैध कर्ज देने वाले २३२ ऐप्स पर सरकार की रोक – ज्यादातर चीनी ऐप्स चपेट में

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने चीन पर फिर से ‘डिजिटल स्ट्राईक’ किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक आदेश के ज़रिये २३२ ऐप्स पर रोक लगाने की कार्रवाई की है। इनमें से कई ऐप्स सट्टेबाजी से संबंधित हैं एवं कुछ ऐप्स सुलभ कर्ज़ ने नाम से ग्राहकों को निचोड़ रहे हैं। इसके ज़रिये मनी लौण्डरिंग होने के मामले भी सामने आए है। साथ ही भारतीय ग्राहकों की जानकारी चुराकर देश के बाहर भेजने के मामले में भी यह ऐप्स जुड़े होने की बात सामने आ रही है।

साल २०२० के जून महीने में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों का संघर्ष होने का बाद केंद्र सरकार ने विभिन्न स्तर पर चीन विरोधी कार्रवाई करना शुरू किया था। इसमें भारत में झूठी खबरें फैला रहे एवं भारतीय नागरिकों की चोरी कर रहे चीनी ऐप्स का समावेश था। चीन की जानी मानी कंपनियों के ऐप्स पर पाबंदी लगाने के बाद चीन आग बबूला हुआ था। लेकिन, ऐप्स पर पाबंदी लगाने का काम सरकार ने जारी रखा था। शिकायत प्राप्त हुए ऐप्स एवं सुरक्षा संस्थाओं से प्राप्त जानकारी को आधार बनाकर जांच करके कई चीनी ऐप्स पर रोक लगाई गई थी। साल २०२० से २०२२ के अन्त तक केंद्र सरकार ने कुल ३२१ चीनी ऐप्स पर रोक लगाई है। साल २०२२ में रोक लगाए गए ५४ चीनी ऐप्स में से कई ऐप्स कर्ज मुहैया कर रहे थे।

साल २०२३ में भी रोक लगाने का यह काम जारी है। सरकार ने अब २३२ विदेशी ऐप्स पर रोक लगाने की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है, यह जानकारी अधिकारियों के दाखिले से आगे आ रही है। इनमें से ज्यादातर ऐप्स चीनी कंपनियों के होने का वृत्त है। इन ऐप्स की सुचि अभी जारी नहीं हुई हैं। लेकिन, ग्राहकों को तेज़ी से कर्ज मुहैया करा रहे चीनी ऐप्स का इसमें समावेश है।

पिछले कुछ महीनों में ऐसे लोन ऐप्स की वजह से लाखों ग्राहकों को ठगा गया है। कुछ मामलों में कर्ज के तौर पर प्रदान हुई छोटी राशि पर सालाना ३,००० प्रतिशत ब्याज वसुलने के मामले हुए है। साथ ही कर्ज के पैसे वसुलने के लिए ग्राहकों को बड़ा परेशान करने की घटना हो रही हैं और इनमें से कुछ ने आत्महत्या भी की है। इन ऐप्स को चला रही कंपनियां इससे प्राप्त हो रहे लाभ का पैसा मनी लौण्डरिंग के ज़रिये देश के बाहर भेजने मे शामिल होने की बात स्पष्ट हुई है। इसी वजह से ऐसे लोन ऐप्स पर की गई यह कार्रवाई बड़ी अहमियत रखती है।

कुल ९४ लोन ऐप्स पर एक आदेश के ज़रिये रोक लगाने की कार्रवाई करना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुरू किया है। साथ ही १३८ ऐप्स सट्टेबाजी से जुड़े हैं। ऑनलाईन जुआ एवं सट्टेबाजी से संबंधित ऐप्स भी ग्राहकों को भारी मात्रा में ठग रहे हैं। साथ ही अवैध ढ़ंग से इन ऐप्स को चलाया जा रहा है। तेलंगना, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने ऐसे ऐप्स की शिकायते दर्ज़ की थी। इसके अलावा गुप्तचर संस्थाओं ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने कुछ ऐप्स की जानकारी साझा करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इन ऐप्स पर कार्रवाई करने की सूचना जारी की थी। इसके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई शुरू की।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.