ईरान के ब्लैकमेलिंग के आगे अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने घुटने टेक दिए – अमरिकी विपक्षी नेताओं के साथ इस्रायली प्रधानमंत्री की आलोचना

वॉशिंग्टन/जेरूसलम – ईरान की हिरासत से अमरिकी नागरिकों की रिहाई करने के लिए बायडेन प्रशासन ने ‘सिक्रेट डिल’ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बायडेन ने अमरिकी कांग्रेस को भरोसे में लिए बिना सीधे अपने आप ही ईरान के ‘डिल’ की है, ऐसा आरोप अमरिकी सीनेटर लगा रहे हैं। अमरिकी नागरिकों को ईरान की हिरासत से छुड़ाने के लिए कुर्क किया हुआ निधी ईरान को देने का निर्णय बायडेन ने किया। उनका यह निर्णय इस्रायल, खाड़ी देश और अमरीका को भी खतरे में धकेलने वाला है, ऐसी चेतावनी पूर्व विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने दी।

पिछले कुछ सालों से अमरीका के पांच नागरिक ईरान की कैद में हैं। उनकी रिहाई के लिए अमरीका ने बड़ी कोशिश की थी। लेकिन, इनकी रिहाई के लिए ईरान के सामने नहीं झुकेंगे, यह भूमिका अमरीका ने रखी थी। लेकिन, पिछले हफ्ते बायडेन प्रशासन इस भूमिका से पीछे हटने की खबर सामने आयी थी। अपने पांच नागरिकों की रिहाई के लिए बायडेन प्रशासन ने ईरान का कुर्क किया गया छह अरब डॉलर का निधी खुला करने का ऐलान किया। दक्षिण कोरिया के माध्यम से कतर के ज़रिये ईरान को यह निधी प्रदान होगा, ऐसा व्हाईट हाऊस ने स्पष्ट किया है।

अमरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए ईरान से किए इस डिल का शुरू में समर्थन करता रहा बायडेन प्रशासन कुछ ही घंटे बाद इस मुद्दे पर खुलासा करने के लिए मज़बूर हुआ। अमरीका के प्रतिनिधि सदन में रिपब्लिकन सीनेटर ने बायडेन प्रशासन की इस डिल की आलोचना की। ईरान के इस डिल को लेकर बायडेन प्रशासन ने अमरिकी कांग्रेस को अंधेरे में रखा, ऐसा आरोप ‘हाऊस इंटेलिजन्स कमिटी’ के अध्यक्ष माईक टर्नर ने लगाया। कुर्क निधी खुला करने से ईरान ने शुरू किए खुफिया युद्ध के साथ आतंकवादी हरकतों को अधिक ताकत मिलेगी, ऐसी चेतावनी ‘हाउस फॉरिन अफेअर्स कमिटी’ के अध्यक्ष माइकल मैक्कॉल ने दी।

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने भी ईरान के इस सिक्रेट डिल को लेकर बड़ा गुस्सा व्यक्त किया ह ै। साथ ही ऐसें कामों से इस्रायल और खाड़ी के मित्र देशों के साथ अमरीका की सुरक्षा को भी खतरा होने का अहसास पोम्पिओ ने कराया। ‘पांच नागरिकों की रिहाई के लिए बायडेन प्रशासन ने लगाया ‘प्राईस टैग’ यानी ईरान के साथ किया गया अरबों डॉलर का कारोबर ईरान को अपहरण करने की हरकतें जारी रखने के लिए बढ़ावा देगा। हर अमरिकी नागरिक के लिए बायडेन प्रशासन एक डॉलर अदा करता हैं, यही संदेश इस कारोबार ने पहुंचाया है’, ऐसी तीखी आलोचना पोम्पिओ ने की।

अमरीका और ईरान के इस कारोबर को बारीकी से देख रहे इस्रायल ने भी इसपर प्रतिक्रिया दर्ज़ की है। ईरान के किसी भी समझौते को लेकर इस्रायल की भूमिका बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने कहा। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए किया समझौता इस्रायल को मंजूर होगा। लेकिन, ईरान के साथ किया अन्य कोई भी समझौता इस्रायल बिल्कुल ही स्वीकार नहीं करेगा’, ऐसी फटकार नेत्यान्याहू ने लगाई। तभी, अमरीका ने अपने नागरिकों की रिहाई के लिए प्रदान किया यह निधी ईरान आगे आतंकी संगठनों को प्रदान करेगा व इसे इस्रायल विरोधी कार्रवाई में इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसी चेतावनी नेत्यान्याहू ने दी।

इसी बीच, अमरीका और इस्रायल से सामने आयी इन तीव्र प्रतिक्रियाओं के बाद बायडेन प्रशासन ने इस समझौते को लेकर घुमजाव किया है। बंधक बने लोगों की रिहाई के मुद्दे पर ईरान से चर्चा हो रही हैं और अभी किसी भी तरह का समझौता नहीं हुआ है, ऐसा व्हाईट हाऊस ने कहा है। लेकिन, अमरीका ने अपने नागरिकों की रिहाई के लिए किया यह समझौता यानी परमाणु समझौता पूरा करने के लिए राजनीतिक स्तर पर उठाया अहम कदम है, ऐसा ऐलान ईरान ने किया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.