‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए – व्हाईट हाऊस ने तैयार किया ‘इमर्जन्सी’ का मसौदा

Third World Warवॉशिंगटन: ‘अमरिका में हररोज घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों के झुंड देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बना बडा खतरा है| इस वजह से इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार है| इस वजह से, मैं डोनाल्ड ट्रम्प नैशनल इमर्जन्सीज् ऐक्ट के नुसार अमरिका के दक्षिण सीमा पर आपातकाल का ऐलान कर रहा हूं’, इन शब्दों में आपातकाल का ऐलान करने के लिए मसौदा व्हाईट हाऊस ने तैयार करने की बात सामने आयी है|

इस वजह से आने वाले कुछ दिनों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने के लिए आपातकाल का ऐलान करेंगे, यह संकेत प्राप्त हो रहे है| अमरिकी संसद में ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष ने ट्रम्प इनके ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि की आपुर्ति करने के मुद्दे पर पीछे हटने से स्पष्ट इन्कार किया है| डेमोक्रॅट पक्ष की इस भूमिका की वजह से अमरिका में शुरू हुआ ‘शटडाऊन’ अब ३५ दिनों तक शुरू रहा है और इस संबंधी संसद में रखे प्रस्ताव भी अपेक्षित समर्थन प्राप्त करने में सफल नही हो सके है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और प्रशासन ने ‘शटडाऊन’ का अवधि बढेगा, इस हेतू से तैयारी शुरू की है और ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर पीछे ना हटने का तय किया है|

मेक्सिको वॉल, निर्माण, व्हाईट हाऊस, तैयार किया, इमर्जन्सी, मसौदाट्रम्प इन्होंने सोशल मीडिया पर किए ट्विटस् के जरिए अपनी आक्रामक और कडी भूमिका कायम रखी है और अन्य विकल्प तैयार होने का स्पष्ट इशारा दिया है| ‘दिवार का निर्माण किए बिना अमरिका की दक्षिण सीमा पर अन्य योजना सफल नही हो सकती| अमरिका में गुनाहगारी, मानवी तस्करी, गैंग्ज् एवं अमली पदार्थों का व्यापार इन सभी पर दिवार की वजह से रोक लग सकती है| मेक्सिको वॉल का निर्माण कुछ दशकों पहले ही होना जरूरी था| हम किसी भी परिस्थिती झुकेंगे नही’, इन शब्दों में ट्रम्प इन्होंने चेतावनी दी है|

एक ओर विरोधकों को प्रत्युत्तर दे रहे है, तभी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प? ने आपातकाल का ऐलान करके ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने की तैयारी शुरू की है| व्हाईट हाऊस ने आपातकाल लागू करने के लिए मसौदा तैयार किया है और दिवार का निर्माण करने के लिए जरूरी नीधि के लिए स्वतंत्र विकल्प भी सामने लाए है|

मेक्सिको वॉल, निर्माण, व्हाईट हाऊस, तैयार किया, इमर्जन्सी, मसौदाव्हाईट हाऊस के प्रस्ताव के नुसार ट्रम्प इनके ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए लगभग सात अरब डॉलर्स का प्रावधान करने के संकेत दिए है| इसमें अमरिकी कोषागार से ६८.१ करोड, लष्कर के बांधकाम विभाग से ३.६ अरब डॉलर्स, ‘पेटॅगॉन’ के ‘सिव्हील वर्क्स फंड’ से तीन अरब और अंतर्गत सुरक्षा विभाग से २० करोड डॉलर्स का प्रावधान किया जा रहा है|

आपातकाल का ऐलान करने के बाद अमरिका की ‘आर्मी कॉर्प्स ऑफ इंजिनिअर्स’ की टुकडी तेजीसे दिवार का निर्माण शुरू करेगी, यह संकेत दिए जा रहे है| निर्माण कार्य शीघ्रता से शुरू करने के लिए पर्यावरण और अन्य विभाग के नियम शिथिल किए जाएंगे, ऐसे संकेत भी सूत्रों ने दिए है| लेकिन इन सभी प्रकिया में कानूनी स्तर पर चुनौती का अडसर हो सकता है, यह डर भी ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी ने जताया है|

पिछले हफ्तें में अमरिकी रक्षा विभाग ने मेक्सिको सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात की हुई लष्करी टुकडीयों का अवधि बढाया है और इस सितंबर महीने तक इन टुकडीयों की तैनाती रहेगी, यह ऐलान हुआ था| इस वजह से राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने ‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए पूरी तैयारी की है, यह संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.