अमरिका की ‘रोनाल्ड रिगन’ फिलिपिन्स की बंदरगाह में दाखिल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनीला: ७० लड़ाकू विमान और ५००० से अधिक नौसैनिकों के साथ अमरिका की ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ यह विशाल विमानवाहक युद्धनौका फिलिपिन्स के मनीला बंदरगाह में दाखिल हुई है| इस अमरिकन युद्धनौका के साथ दो विध्वंसक भी मनीला बंदरगाह में तैनात होने की जानकारी फिलिपिन्स की यंत्रणा ने दी है| अमरिकन विमानवाहक युद्धनौका का फिलिपिन्स में दाखिल होना चीन के लिए चेतावनी होने का दावा स्थानीय माध्यम कर रहे हैं|

‘साउथ चाइना सी’ का विवाद यह चीन और संबंधित आग्नेय एशियाई देशों में मुद्दा होकर इनमें तीसरे देश दखल ना दें, ऐसा चीन ने अमरिका को सूचित किया था| तथा साउथ चाइना सी में चीन के दावेदारी को कोई भी देश चुनौती नहीं दे सकता, ऐसा चीन ने कहा था| उसके बाद चीन ने इस सागरी क्षेत्र में ‘लाइव्ह फायरिंग ड्रिल’ का आयोजन किया था| पर चीन की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अमरिका ने कुछ घंटों में ‘साउथ चाइना सी’ में अपनी युद्धनौका रवाना की है|

सागरी स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए युद्धाभ्यास आयोजित करने की बात अमरिका ने घोषित की है| ‘साउथ चाइना सी’ में इस युद्धाभ्यास के बाद अमरिका की विमानवाहक युद्धनौका अपने सहायक युद्धनौकाओं के साथ फिलिपिन्स में दाखिल हुई हैं| इन युद्धनौकाओं की तैनाती के वजह से संबंधित क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता मजबूत होगी, ऐसा अमरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है| अमरिका के युद्धनौकाओं का बेड़ा आनेवाले कुछ दिन मनीला बंदरगाह में रहेगा|

दौरान साउथ चाइना सी के विवाद को लेकर अमरिका एवं चीन में युद्ध भड़केगा, ऐसी चेतावनी इससे पहले ही अमरिकी विश्‍लेषकों ने दी थी| तथा फिलिपिन्स के आक्रामक राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने अमरिका ने चीन के विरोध में युद्ध पुकारने पर फिलिपिन्स अमरिका का साथ देगा, ऐसी घोषणा की थी| तथा चीन ने अपने सामर्थ्य के बल पर फिलिपिन्स के सागरी क्षेत्र पर आक्रमण किया, तो फिलिपिन्स की नौसेना सारी शक्ति के साथ चीन पर टूट पड़ेगी, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने सूचित किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.