‘एफ-३५’ स्टेल्थ विमानों से सज्जित ‘यूएसएस अमरिका’ थायलैंड पहुंची

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैंकॉक: ‘एफ३५बी’ इन अतिप्रगत स्टेल्थ विमानों से सज्जित ‘यूएसएस अमरिका’ एवं ‘यूएसएस ग्रीन बे’ यह दो युद्धपोत शनिवार के दिन थायलैंड पहुंची है| थायलैंड के साथ ग्यारह दिनों के युद्धाभ्यास में यह युद्धपोत शामिल हो रही है| इसी बीच थायलैंड के पडोसी कंबोडिया में चीन खुफिया लष्करी अड्डे का निर्माण कर रहा है, ऐसी खबरें प्राप्त हुई ती| इस पृष्ठभूमि पर ‘एफ३५बी’ विमानों से सज्जित ‘यूएसएस अमरिका’ एम्फिबियस विमान वाहक युद्धपोत थायलैंड के साथ युद्धाभ्यास में शरिक होना अहम समझा जा रहा है|

अमरिका और थायलैंड की नौसेना के बीच ‘कोब्रा गोल्ड’ यह दस दिनों का युद्धाभ्यास हर वर्ष आयोजित किया जाता है| इस युद्धाभ्यास के लिए अमरिका ने हमेशा ही अनपे मरिन्स का दल भेजा है| इस बार यह युद्धाभ्यास २५ फरवरी से ६ मार्च के दौरान होगा| मंगलवार से शुरू हो रहे इस युद्धाभ्यास के लिए अमरिका ने अपनी अतिप्रगत एम्फिबियस विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस अमरिका’ भेजी है|

इंडोपैसिफिक कमांड’ का हिस्सा होनेवाली इस युद्धपोत पर अमरिका ने अबतक ‘एवी८बी हैरियर टू’ लडाकू विमान तैनात किए थे| पर, पिछले कुछ महीनों से अमरिका ने अपने इस युद्धपोत पर ‘एफ३५बी’ स्टेल्थ विमानों की तैनाती शुरू की है| कुछ हफ्ते पहले ही ‘यूएसएस अमरिका’ पर १३ ‘एफ३५बी’ विमानों की तैनाती पुरी हु| इसके बाद यह युद्धपोत ‘साउथ चायना सी’ के मार्ग से थायलैंड पहुंची है|

शनिवार के दिन अमरिका और थायलैंड के नौसेना अफसरों में अघले युद्धाभ्यास पर बातचीत हुई| अगले दो हफ्ते यह युद्धपोत थायलैंड के ‘लाएम छबांग’ बंदरगाह में तैनात रहेगी| ‘यूएसएस अमरिका’ युद्धपोत की थायलैंड में हुई तैनाती चीन के लिए इशारा होने का दावा अमरिका के लष्करी विश्‍लेषक कर रहे है| कुछ दिन पहले ही थायलैंड के पडोसी कंबोडिया में ‘कोह कॉंग’ क्षेत्र में चीन खुफिया लष्करी अड्डे का निर्माण कर रहा है, यह बात स्पष्ट हुई थी|

चीन की ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ और कंबोडियन सेना के गोपनीय कागज सार्वजनिक हुए थे| इसके अनुसार कंबोडिया ने अपना कोह कॉंग क्षेत्र चीन को ३० वर्ष के लिए देने की बात स्पष्ट हुई थी| इस वजह से चीन के सैनिक, रक्षा सामान और हथियार इस क्षेत्र में तैनात करना संभव होगा| तभी अपने विध्वंसक तैनात करने के लिए चीन ने इस क्षेत्र में समुद्र की गहराई बढाई होने की खबरें भी प्राप्त हुई थी|

ऐसी स्थिति में ‘एफ३५बी’ से सज्जित ‘यूएसएस अमरिका’ युद्धपोत की इस क्षेत्र में हुई मौजुदगी चीन के लिए इशारा होने का दावा हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.