सीरिया में अल्पसंख्यांको की सुरक्षा के लिए पांच करोड डॉलर्स देने का अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/दमास्कस: अमरिका ने सीरिया से सेना वापिस बुलाकर तुर्की को कुर्दों का संहार करने के लिए अवसर प्रदान किया, यह आलोचना होने लगी है| लेकिन, अमरिका कुर्दों को बेसहारा नही छोडेगी, यह वादा करके अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने कुर्दों को पैसे एवं हथियार प्रदान करने का वादा किया था| ट्रम्प ने यह वादा सच्चाई में उतारने का निर्णय किया है और सीरिया में ‘वांशिक एवं धार्मिक अल्पसंख्यांकों के लिए’ करीबन पांच करोड डॉलर्स की वित्तीय सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है|

पिछले सप्ताह में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने उत्तरी सीरिया में कुर्दों के विरोध में आक्रामक लष्करी मुहीम का ऐलान किया था| एर्दोगन ने यह ऐलान करते समय अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत करने की बात सामने आयी थी| ट्रम्प ने उत्तरी सीरिया से अमरिकी सेना पीछे हटाने का निर्णय घोषित किया था| ट्रम्प के इस निर्णय पर अमरिका के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कडी आलोचना हुई थी|

सेना पीछे बुलाने के साथ ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कुर्दों का विश्‍वासघात किया है, यह आरोप अमरिका में विपक्ष के नेता कर रहे थे| अमरिका की वापसी से ‘आईएस’ फिर से सीरिया में सर उठाएगी, यह चेतावनी भी अमरिका के प्रमुख माध्यमों ने दिया था| इसके साथ ही यूरोपिय देशों ने भी ट्रम्प को लक्ष्य किया था|

लेकिन, ट्रम्प ने अमरिका ने खाडी क्षेत्र में बेवजह से लडे युद्ध और इसमें बर्बाद हुए ट्रिलियन्स डॉलर्स का दाखिला देकर अपने निर्णय का समर्थन किया था| साथ ही अमरिका पूरी दक्षता के साथ खाडी क्षेत्र में तैनात अपनी सेना की वापसी कर रही है, यह दावा भी उन्होंने किया था| पहले की हुई सहायता के बदले में अमरिका ने कुर्दों को पैसा और हथियार प्रदान किए थे और आगे भी अमरिका कुर्दों को बेसहारा नही छोडेगी एवं तुर्की को एक मर्यादा के बाहर कार्रवाई करने नही देगी, यह भरौसा भी ट्रम्प ने इस दौरान दिलाया था|

ट्रम्प ने अपनाई यह भूमिका और सीरिया के अल्पसंख्यांकों की सुरक्षा के लिए पांच करोड डॉलर्स देने का किया ऐलान अमरिका ने कुर्दों का साथ अभी छोडा नही है, यही संकेत देनेवाला साबित होता है| व्हाईट हाउस की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रैहम ने राष्ट्राध्यक्ष के निर्णय की जानकारी देते समय वांशिक और धार्मिक अल्पसंख्यांकों की सुरक्षा एवं उनकी आजादी ट्रम्प प्रशासन के लिए हमेशा प्रमुख मुद्दा रहेगा, यह स्पष्ट किया|

अमरिका के आर्थिक सहायता का ऐलान करने के साथ ही ग्रैहम ने खाडी क्षेत्र के प्रादेशिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोगी देश भी सीरिया की स्थिरता के लिए अपना आर्थिक हिस्सा प्रदान करेंगे, यह उम्मीद व्हाईट हाउस की प्रवक्ता ने व्यक्त की| इस वित्तीय सहायता के ऐलान के बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सोशल मीडिया के जरिए तुर्की और कुर्दों में हो रहे संघर्ष पर आक्रामक भूमिका अपनाई है| इसमें दो वर्ष पहले अमरिका साथ होते हुए भी कुर्दों ने इराक के संघर्ष से वापसी करने की घटना की याद कराई| इससे पहले दुसरे विश्‍वायुद्ध में भी कुर्दों ने अमरिका की सहायता नही की थी, इसका दाखिला भी ट्रम्प ने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.