‘….तो फिर अमरीका उत्तर कोरिया की समस्या हल करेगी’ : अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की चीन को चेतावनी

वॉशिंग्टन, दि. ३: ‘उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम एवं प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम रोकने का काम यदि चीन नहीं करता, तो फिर यह कार्य अमरीका को करना होगा’, ऐसी कड़ी चेतावनी अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी| चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग अमरीका की यात्रा पर आनेवाले हैं, जिनकी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष से चर्चा होगी| उससे पहले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के मसले पर चीन को चेतावनी दी, ऐसा दिखाई देता है|

उत्तर कोरिया द्वारा किये गये बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्रों के परीक्षण के बाद पूर्व एशिया का तनाव बढ़ रहा है| साथ ही, उत्तर कोरिया छठे परमाणु परीक्षण की तैयारी में है, ऐसी खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं| इस परमाणु परीक्षण के लिए ज़रूरी सभी सैनिकी गतिविधियाँ उत्तर कोरिया ने पूरी कीं, ऐसा दावा दक्षिण कोरिया की सेना ने किया है| उत्तर कोरिया की प्रक्षोभक गतिविधियों की दुनिया भर से आलोचना की जा रही हैं; वहीं, चीन अपने पड़ोसी देश के खिलाफ जाने के लिए टालमटोल कर रहा है|

इस पृष्ठभूमि पर, ‘क्या अमरीका की यात्रा पर आनेवाले चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग के साथ उत्तर कोरिया के मसले पर बातचीत होगी? क्या उत्तर कोरिया के मसले पर चीन पर दबाव डाला जाएगा?’ ऐसे सवाल राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को पूछे गए| इसपर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन को साफ शब्दों में चेतावनी दी|

‘उत्तर कोरिया पर चीन का बड़ा प्रभाव है और इस प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए चीन को उत्तर कोरिया को रोक़ना होगा| चीन ने इस काम में अमरीका से सहयोग किया, तो यह चीन के लिए बेहतर होगा| लेकिन उत्तर कोरिया पर दबाव डालने से यदि चीन इन्कार करता है, तो फिर यह किसी के भी हित में नहीं होगा’ ऐसी कठोर भूमिका राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपनायी| साथ ही, अमरीका उत्तर कोरिया के खिलाफ इकतरफ़ा कार्रवाई कर सकता है, ऐसी फटकार भी अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने लगाई|

अमरीका को उत्तर कोरिया के मसले पर चीन से कठोर नीति की उम्मीद है, ऐसा संयुक्त राष्ट्रसंघ स्थित अमरीका की राजदूत ‘निकी हॅले’ ने कहा| ‘उत्तर कोरिया के परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण को अकेला चीन ही रोक सकता है| इसलिए उत्तर कोरिया को रोकने के लिए अमरीका चीन पर दबाव डालेगा’ ऐसी उम्मीद हॅले ने एक समाचार एजन्सी से बात करते वक्त जतायी| फ्लोरीडा के ‘मार-ए-लागो’ में होनेवाली बैठक में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प चीन के राष्ट्राध्यक्ष से व्यापार के मसले पर बातचीत करते हुए उत्तर कोरिया का मुद्दा उपस्थित कर सकते हैं, ऐसा हॅले ने कहा|

‘उत्तर कोरिया के एटमी बम अमरीका पर आ गिरेंगे और अमरीका की ९० फिसदी आबादी मारी जाएगी’ ऐसी चेतावनी ‘सीआयए’ के पूर्व प्रमुख ने कुछ ही घंटो पहले दी थी| साथ ही, उत्तर कोरिया के एटमी हमले का इंतज़ार ना करते हुए, अमरीका ही उत्तर कोरिया पर एटमी हमला करें, ऐसा सुझाव इन ‘सीआयए’ के पूर्व प्रमुख ने दिया| इस पृष्ठभूमि पर, अमरीका की आक्रामकता बढ़ गई, ऐसा दिखाई देता है|

इसी दौरान, उत्तर कोरिया की आक्रामकता के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है, ऐसी आलोचना चीन कर रहा है| इस क्षेत्र में अमरीका और दक्षिण कोरिया की उक़सानेवाली हरकतों के कारण उत्तर कोरिया परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण कर रहा है, ऐसा आरोप चीन ने किया था| साथ ही, उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ यह प्रक्षेपास्त्र भेदक सिस्टम तैनात करने की अमरिकी नीति की भी चीन ने आलोचना की थी| अमरीका की यह ‘थाड’ तैनाती उत्तर कोरिया के खिलाफ़ नहीं, बल्कि हमारे खिलाफ़ है, ऐसा इल्ज़ाम चीन ने लगाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.