‘प्रवेशबंदी रोकने से हमलावर अमरीका में दाखिल होंगे’ : राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का दावा

वॉशिंग्टन, दि. ५ : अमरीका के ‘अपील्स कोर्ट’ ने, प्रवेशबंदी के विरोध में रहे न्यायालयीन निर्णय का समर्थन करने के बाद राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की गयी है| ‘एक न्यायाधीश द्वारा प्रवेशबंदी उठाने से अमरीका में कई बुरे और ख़तरनाक लोगों के काफ़िलें दाखिल होंगे; यह बेहद भयानक फ़ैसला है’ ऐसे शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अदालत के मूल फ़ैसले को निशाना बनाया| शुक्रवार को अमरीका के सिएटल शहर के वरिष्ठ न्यायाधीश ने, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के अध्यादेश पर अमल करने पर रोक लगाने के आदेश दिये थे|

राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्पअमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी किये ‘प्रवेशबंदी’ के अध्यादेश पर देशभर से कई याचिकाएँ दाखिल की गई हैं| उनमें वॉशिंग्टन के एटर्नी जनरल ने दाखिल की याचिका पर शुक्रवार को सिएटल के न्यायालय ने फैसला सुनाया| सिएटल के ज़िला न्यायाधीश जेम्स रोबार्ट ने याचिका पर की सुनवाई में, राष्ट्राध्यक्ष के ‘प्रवेशबंदी’ अध्यादेश की देशभर में कार्रवाई रोकने का आदेश दिया था| इस आदेश के खिलाफ, अमरीका के न्यायविभाग ने अपील्स कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अध्यादेश को दी स्थगिती पर रोक़ लगाने की माँग की थी|

‘न्यायाधीश जेम्स रोबार्ट ने राष्ट्राध्यक्ष के अध्यादेश में रहनेवाले राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधित मुद्दे का ग़लत अर्थ निकाला है और राज्यों को राष्ट्राध्यक्ष के अध्यादेश को चुनौती देने का अधिकार नहीं है’ ऐसा दावा अमरीका के न्यायविभाग द्वारा दाखिल की गयी याचिका में किया गया था| लेकिन अमरीका के ‘९ युएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ ने न्यायविभाग की माँग अस्वीकृत की| न्यायविभाग की माँग को नकारा जा रहा होकर, वे सोमवार तक अपनी दलील पेश करें, यह आदेश में स्पष्ट किया गया है|

राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्पअपील कोर्ट द्वारा प्रशासन की माँग अस्वीकृत की गयी होने के पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ट्विटस’ के माध्यम से अपनी नारा़ज़गी ज़ाहिर की| ‘जब कोई देश सुरक्षा के कारणों से उस देश में कौन आ सकता है और कौन नहीं, इसका फ़ैसला ले नहीं कर सकता, तब बड़ा संकट आ सकता है| कुछ आखाती देशों ने प्रवेशबंदी के फ़ैसले का समर्थन किया है| वे जानते हैं कि यदि विशिष्ट व्यक्तियों को देश में प्रवेश दिया, तो सिर्फ़ मौत और विनाश देखने को मिलेगा| एक न्यायाधीश की इस राय के कारण अमरीका में कानून और सुव्यवस्था एजन्सियाँ विवश हुई हैं| यह फ़ैसला हास्यास्पद है और वह निश्‍चित रूप से ख़ारिज किया जायेगा,’ ऐसे शब्दों में ट्रम्प ने अपने अध्यादेश का ज़ोरदार समर्थन किया है|

इसी दौरान, सिएटल न्यायालय नें सुनाये फ़ैसले के बाद, अमरीका के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने ‘प्रवेशबंदी’ डाले देशों में से दाखिल होने वाले निवासियों का स्वीकार करने के आदेश प्रवासी विमान कंपनियाँ और हवाई अड्डों को दिये हैं| शनिवार से अमरीका के कई हवाई अड्डों पर इसपर अमल भी किया जा रहा है, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.