अमरिका को ईरान के ‘सीक्रट वेपन’ का डर – ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान/वॉशिंगटन – ईरान अपने इच्छा के अनुसार यूरेनियम का संवर्धन करेगा ऐसी दहाड़ ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने लगाई थी| उस समय अमरिका प्रतिबंध अगर पीछे लेनेवाला है, तो ईरान चर्चा के लिए तैयार होगा, ऐसे संकेत ईरान ने दिए थे| इसके लिए ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरु आयातुल्लाह खोमेनी ने अपने सरकार को अनुमति देने के दावे किए जा रहे हैं| पर यह दावे करते समय ईरान के पास ‘सीक्रट वेपन’ होकर अमरिका को इसकी वजह से भय होने का दावा ईरान के ब्रिगेडियर जनरल अलीरेजा सबाही फर्द ने किया है|

ईरान की हवाई सुरक्षा यंत्रणा के प्रमुख होनेवाले ब्रिगेडियर जनरल फर्द ने राजधानी तेहरान में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमरिका को यह चेतावनी दी है| ईरान के पास होनेवाले इस सामर्थ्य की वजह से अमरिका की नौसेना होर्मुझ की खाड़ी क्षेत्र से २०० मील अंतर पर तैनात हैं| अमरिका ईरान के सामर्थ्य का परीक्षण करने की गलती ना करें, क्योंकि ईरान के पास होनेवाले ‘सीक्रट वेपन’ की वजह से पहली गलती तुम्हारी आखिरी गलती हो सकती है, यह चेतावनी ब्रिगेडियर जनरल फर्द ने दी है| यह ‘सीक्रट वेपन’ कौन सा है, इस बारे में जानकारी देने से ईरान के लष्करी अधिकारी दूर रहे है|

पार्शियन खाड़ी क्षेत्र में अधिक से अधिक लष्कर जमा करके अमरिका ईरान पर लष्करी दबाव डालने का प्रयत्न करने का आरोप फर्द ने किया है| एक तरफ ईरान के विरोध में युद्ध की धमकियां देनेवाली अमरिका, दूसरी तरफ ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध जारी कर रही है| तथा समझौते के लिए तैयार होने की बात कह रही है| ऐसे विघातक अमरिका पर विश्वास नहीं रखा जा सकता, ऐसा दावा ब्रिगेडियर जनरल फर्द ने किया है|

उसी समय ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने आनेवाले रविवार से ईरान अपनी आवश्यकता की तादाद में संवर्धित यूरेनियम का निर्माण कर सकता है, ऐसा घोषित किया है| पाश्चात्य देशों के साथ हुए परमाणु करार के तहेत ईरान यूरेनियम संवर्धन प्रमाणित रखा है और आगे चलकर ऐसे ही शुरू रहेगा, यह दावा रोहानी ने किया है| पर ईरान की मांगों पर अमरिका चर्चा के लिए तैयार है, तो ईरान आगे चलकर इसमें शामिल होगा, ऐसा रोहानी ने सूचित किया है|

दौरान हाल ही में ईरान ने सीर्फ आधे घंटे में इस्राइल को राख करने की धमकी दी थी| उसके बाद आनेवाले २४ घंटों में ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी ने ईरान के पास ‘सीक्रट वेपन’ होने की बात घोषित करके अपने धमकियों की तरफ अमरिका एवं मित्र देश नजरअंदाज न करें, ऐसा सूचित किया है|

अमरिका और ईरान के लष्करी क्षमता में बहुत बड़ा फर्क है| अमरिका को ईरान के साथ युद्ध पुकारना नहीं है| पर यह युद्ध अगर भड़का तो अधिक समय नहीं चल सकता, ऐसा कहकर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने ईरान को कड़े शब्दों में समझाया है| अमरिका के कई निरीक्षक यह युद्ध कुछ घंटों में खत्म होगा, ऐसा दावा कर रहे हैं| पर ईरान यदि अमरिका ने हमला किया तो उसके भयंकर परिणाम होंगे यह धमकी लगातार दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.