इराक के लष्करी अड्डों पर हुए हमलों का अमरिका जवाब देगी – अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद: ‘इराक में स्थित अमरिकी लष्करी अड्डों पर हो रहे हमलें समय पर बंद करें| नही तो अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए अमरिका ही इन हमलों का जवाब देगी, यह इशारा अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने दिया है| इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल माहदी के साथ हुई बातचीत के दौरान रक्षामंत्री एस्पर ने यह चेतावनी दी है| अमरिका के रक्षामंत्री सीधे जिक्र किया ना हो, फिर भी उन्होंने इस चेतावनी के जरिए ईरान और इराक में मौजूद ईरान से जुडे गुटों को संदेशा दिया दिख रहा है|

पिछले पांच हफ्तों से इराक में स्थित अमरिका के राजनयिक अधिकारी एवं सैनिकों की तैनाती होनेवाली जगह, लष्करी अड्डों पर कम से कम दस राकेट के हमलें हुए है| इन राकेट हमलों में जान की हानी नही हुई है और किसी भी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नही उठाई है| पर, इन हमलों के लिए इराक में स्थित ईरान से जुडी पॉप्युलर मोबिलाईजेशन फोर्सेस(पीएमएफ) यह हथियारी गुट जिम्मेदार होने का दावा हो रहा है|

ऐसी स्थिति में अमरिकी रक्षामंत्री एस्पर ने इराक के प्रधानमंत्री माहदी से फोनपर बातचीत करके अमरिकी लष्करी अड्डों पर हो रहे हमलों के बारे में चिंता व्यक्त की| साथ ही माहदी सरकार यह हमलें रोकने की कोशिश करें, यह निवेदन भी एस्पर ने किया| ‘अमरिका हमेशा ही इराक की सुरक्षा, सार्वभूमता और यहां की जनता के साथ खडी है| पर इराक के नेता भी इराक में स्थित अमरिकी राजनयिक अफसर, सैनिक और लष्करी अड्डों पर हो रहे हमलें रोकने के लिए सहायता करें, यह मांग रक्षामंत्री एस्पर ने रखी है|

साथ ही, ‘इसके आगे भी इराक में अपने हितसंबंधों पर हमलें होते रहे तो अमरिका को भी आत्मरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे| अमरिका से पहले इराक ने कार्रवाई की तो अच्छा होगा| क्यों की यदि अमरिका ने अपने हाथ में नियंत्रण लिया तो वह किसी के भी हित में नही रहेगा, यह सूचक बयान अमरिकी रक्षामंत्री ने किया है| इराक के प्रधानमंत्री माहदी ने माध्यमों से की बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की| साथ ही इराक की सुरक्षा, सार्वभूमता और स्वतंत्रता के लिए खतरा बनेगा, ऐसा कोई भी एकतरफा काम कोई भी दल ना करें, यह निवेदन भी इराक के प्रधानमंत्री ने किया|

अमरिकी रक्षामंत्री इस दौरान सीधे ईरान का जिक्र करने से दूर रहे है| पर, पेंटॅगॉन से संबंधित एक वरिष्ठ लष्करी अफसर ने अमरिकी समाचार चैनल से की बातचीत के दौरान ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है| ‘ईरान या ईरान से जुडे गुट ने इराक में स्थित अमरिका या अमरिका के मित्रदेशों के हितसंबंधों पर हमले किए तो अमरिका स्वयं ईरान के विरोध में निर्णायक कार्रवाई करेगी, यह बात ईरान के नेता ध्यान में रखें, यह चेतावनी अमरिका के वरिष्ठ सेना अधिकारी ने दी है| पिछले डेढ महीने में इराक में स्थित अमरिकी लष्करी अड्डों पर हमलें करने के लिए प्रयोग किए गए राकेटस् ज्यादा तबाही करने की क्षमता रखते है, यह जानकारी अमरिकी लष्करी अफसर ने एक लष्करी वेबसाईटस् से बोलते समय साझा की|

इस दौरान, पिछले हफ्ते में ही अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने भी ईरान को निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी| इसके साथ ही अब रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने भी ईरान और इराक में स्थित ईरान से जुडे गुटों को चेतावनी देने से, गंभीरता बढी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.