अमरिका ‘ड्रोन’ विरोधी लेजर का परीक्षण करेगी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: मोर्टर्स, ग्रेनेड और मशीनगन से सज्ज होनेवाले चीन के हेलीकॉप्टर ड्रोन शत्रु पर स्वार्म हमलें करने के लिए तैयार होने का दावा ग्लोबल टाइम्स इस चीन के मुखपत्र ने कुछ दिनों पहले किया था| ईस्ट एवं साउथ चाइना सी क्षेत्र में चीन को चुनौती देनेवाले अमरिका के लिए यह हमलावर ड्रोन चुनौती हो सकते हैं, ऐसी चेतावनी भी उस समय प्रसिद्ध की गई थी| चीन की इस चेतावनी को अमरिका ने तगड़ा प्रत्युत्तर दिया है| अमरिका के मरिन्स जल्द ही ड्रोनभेदी लेजर का परीक्षण करेंगे, यह जानकारी मरिन्स के अधिकारी ने दी है| इस वजह से नौसेना एवं वायुसेना के साथ अमरिका का लष्कर भी जल्द ही लेजर से सज्जीत हो रहे है|

दुनिया के प्रमुख देशोंने ड्रोन निर्माण क्षेत्र में अग्रसर होना शुरू किया है| जिसमें चीन के ड्रोन्स को आफ्रीकी तथा लैटिन अमरिकी देशों में बढती मांग होने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है| ऐसी स्थिति में दो हफ्तों पहले ग्लोबल टाइम्स ने स्वार्म ड्रोन के बारे में चीन की भूमिका स्पष्ट करने के बाद उसपर चिंता व्यक्त की जा रही थी| इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में गश्ती करनेवाले अमरिका के युद्ध नौकाओं के लिए चीन के स्वार्म ड्रोन चुनौती हो सकते हैं, ऐसा दावा अमरिका के माध्यम एवं विश्‍लेषकों ने किया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी मरिन्स से ड्रोनभेदी लेजर का शुरू किया परीक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

अमरिका के शस्त्र निर्माण में अग्रणी पर होनेवाले ‘बोइंग’ इस कंपनी ने ड्रोनभेदी लेजर का निर्माण किया है| कॉम्पैक्ट लेजर वेपन सिस्टम ‘क्लॉज’ यह लष्करी वाहन पर तैनात होनेवाली पहली लेजर यंत्रणा है| अमरिका के रक्षा मंत्रालय ने यह लेजर यंत्रणा के उपयोग की अनुमति दी है और आनेवाले समय में अमरीकी मरीन्स लेजर से सज्जीत होंगे| यह ड्रोनभेदी लेजर फिलहाल परीक्षण के स्तर पर है| परीक्षण में आवश्यक सभी परीक्षणों में सफल होने के बाद क्लॉज यंत्रणा का सबसे बड़ी संख्या से निर्माण किया जाएगा, ऐसी जानकारी मरीन कॉर्प्स ने दी है|

इन ड्रोनभेदी लेजर का उपयोग सिर्फ अमरिकी मरिन्स के लिए मर्यादित नहीं रहेगा, बल्कि इस लेजर के उपयोग के बारे में मरीन्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर अन्य रक्षादल को भी ड्रोनभेदी कार्रवाई के लिए इसी लेजर यंत्रणा से सज्ज किया जाएगा, ऐसा मरीन कॉर्प्स ने स्पष्ट किया है| फरवरी महीने में इस लेजर का प्राथमिक परीक्षण किया गया था| इन लेजर से २, ५ या १० किलोवैट क्षमता के बीम उत्सर्जित होते हैं| यह लेजर बीम ड्रोन पिघलाने के लिए उपयोगी हो सकते है| पर आनेवाले समय में इन लेजर के विध्वंसक क्षमता बढ़ाने के बारे में विचार किया जाएगा, ऐसा अमरीकी अधिकारियों का कहना है|

इराक में आईएस पर तथा येमन में हौथी बागी ड्रोन्स का उपयोग करके हमलें कर रहे हैं| इन ड्रोन्स का बढ़ता उपयोग यह अंतर्गत सुरक्षा के लिए खतरनाक होने की चेतावनी अमरिका के ‘होमलाइन सिक्योरिटी’ ने कुछ हफ्तों पहले दी थी| अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रोन कम कीमत में उपलब्ध हो रहे हैं| तथा डीजेआय इस चीन की ड्रोन निर्माण कंपनी ने अमरिका के कैलिफोर्निया शहर में कारखाने शुरू करने की बात घोषित की है| अमरिका में भी चीन के ड्रोन्स की हो रही मांग की पृष्ठभूमि पर यह निर्णय लेने की बात कही है| पर चीन की ड्रोन कंपनी की वजह से अमरिका के अंतर्गत सुरक्षा के सामने चुनौती हो सकती है, ऐसी चिंता अमरिका के विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे हैं|

इस पृष्ठभूमि पर चीन के हमलावर स्वार्म ड्रोन को अमरिका ड्रोनभेदी लेजर यंत्रणा से प्रत्युत्तर देने की तैयारी शुरू करते दिखाई दे रही हैं| दौरान अमरिका ने इससे पहले भी अपने वायुसेना और हवाईदल में लेजर का समावेश करने की गति बढ़ाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.