राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के ‘मेक्सिको वॉल’ को अमरिका के सर्वोच्च न्यायालय की मंजुरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की महत्वाकांक्षा से बनाई जा रही ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए रक्षा विभाग की राशि देने के लिए अमरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने मंजुरी दी है| सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किए आदेश के नुसार रक्षा विभाग का २.५ अरब डॉलर्स का निधी इस्तेमाल करके मेक्सिको की सीमा पर दिवार का निर्माण करना मुमकिन हो सकता है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय यानी बडी कामयाबी होने की प्रतिक्रिया व्यक्त की है|

मार्च महीने में रक्षा विभाग ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव के नुसार मेक्सिको वॉल के निर्माण के लिए एक अरब डॉलर्स का निधी देने का निर्णय किया था| रक्षा विभाग का यह निर्णय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को मिली बडी कामयाबी समझी जा रही थी| लेकिन, न्यायालय में इस निर्णय को चुनौती दी गई थी| शुक्रवार के दिन अमरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने इस विषय पर दर्ज की हुई याचिका पांच बनाम चार इस मतों से ठुकराई|

न्यायालय के निर्णय के नुसार राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प अब कॅलिफोर्निया, एरिजोना और न्यू मेक्सिको प्रांत में ‘बॉर्डर वॉल’ का निर्माण करने के लिए रक्षा विभाग की राशि का इस्तेमाल कर सकते है| रक्षा विभाग करीबन ढाई अरब डॉलर्स की राशि वॉल निर्माण के लिए इस्तेमाल कर सकता है, ऐसा न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और अमरिका के न्याय विभाग ने इस निर्णय का स्वागत किया है| ट्रम्प ने यह सीमा पर सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रावधानों का एवं कानून की जीत होने की प्रतिक्रिया दर्ज की है|

व्हाईट हाउस ने मेक्सिको वॉल के निर्माण का प्रस्ताव रखते समय करीबन सात अरब डॉलर्स की राशि का प्रावधान करने के संकेत दिए थे| इसमें अमरिकी कोषागार से ६८.१ करोड डॉलर्स, सेना के निर्माण कार्य के निधी से ३.६ अरब डॉलर्स, पेंटॅगॉन के ‘सिव्हील वर्क्स फंड’ से ३ अरब डॉलर्स और अंतर्गत सुरक्षा विघा के निधी से २० करोड डॉलर्स का प्रावधान करने का तय हुआ था| आपात्काल का ऐलानहोने के बाद अमरिका की ‘आर्मी कोअर ऑफ इंजिनिअर्स’ की टुकडी शीघ्र ता से दिवार का निर्माण कार्य शुरू करेगी, यह संकेत भी दिए गए थे|

मार्च महीने में अमरिका के रक्षा विभाग ने जारी किए हुए निवेदन में ‘आर्मी कोअर ऑफ इंजिनिअर्स’ को मेक्सिको सीमा पर बाड लगाने के लिए सरकारी यंत्रणाओं की सहायता करने के निर्देश दिए थे| अमरिका के कानुन के नुसार रक्षा विभाग को यह अधिकार होने की बात भी इसमें स्पष्ट की गई थी| करीबन ९१ किलोमीटर दूरी तक १८ फूट उंची बाड खडी करने का जिक्र निवेदन में है और इसके लिए १ अरब डॉलर्स का प्रावधान होने की बात कही गई थी|

ट्रम्प प्रशासन ने २०२० के बजट के प्रस्ताव में मेक्सिको वॉल के लिए ८.६ अरब डॉलर्स की मांग रखी थी| साथ ही अमरिका के रक्षा विभाग ने अपने प्रस्ताव में ‘अदर प्रोजेक्टस्’ के लिए १२.८ अरब डॉलर्स का प्रावधान रखकर इसमें से मेक्सिको वॉल के निर्माण के लिए राशि देने के संकेत दिए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.