हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को अमरिका का समर्थन प्राप्त होना यानी ‘कलर रिव्होल्युशन’ की साजिश – चीन के रक्षामंत्री ने किया आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/बीजिंग: चीन के अंदरुनि कारोबार में हस्तक्षेप करने के लिए अमरिका कई विकल्पों पर काम कर रही है और हॉंगकॉंग के साथ अन्य देशों में कलर रिव्होल्युशनकरवाने की साजिश भी अमरिका ने की है, यह आरोप चीन के रक्षामंत्री ने किया है| राजधानी बीजिंग में हुए एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री वै फेंगहेने चीन और तैवान का विलीनीकरण करने से दुनिया की कोई भी ताकद रोक नही सकती, यह चेतावनी भी उन्होंने दी|

कुछ दिन पहले ही हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों को अमरिकी संसद ने समर्थन देनेवाले तीन प्रस्ताव मंजूर किए थे| इस दौरान हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों की काफी प्रशंसा की और चीन ने ब्रिटिशों से हॉंगकॉंग का स्वीकार करते समय किया वादा निभाया नही है, यह आरोप सांसदों ने रखा था| अमरिकी संसद का यह प्रस्ताव हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों को बल देनेवाला साबित हुआ है, यह कुछ विश्‍लेषक कह रहे है| अमरिका की इस हरकत पर चीन ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज दी थी|

अमरिका ने अपना सियासी उद्देश्य प्राप्त करने के लिए युगोस्लाविया, जॉर्जिया और युक्रेन में लोगों के प्रदर्शन शुरू करवाए थे| इन्हें कलर रिव्होल्युशनकहा जाता है| हॉंगकॉंग के प्रदर्शन भी अमरिका की कलर रिव्होल्युशनका ही हिस्सा होने का आरोप रखकर यह प्रदर्शन भडकाया गया है, यह आरोप किया जा रहा है| ‘हॉंगकॉंग के प्रदर्शन यह चीन का अंदरुनि मसला है| अमरिका इसमें हस्तक्षेप करके काफी बडा आर्थिक केंद्र होनेवाला हॉंगकॉंग तबाह करने की कोशिश कर रही है, यह आलोचना चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने किया था| रक्षामंत्री फेंगहे ने किया वक्तव्य चीन की आक्रामक प्रतिक्रिया का ही हिस्सा है और अमरिका को चेतावनी देने की कोशिश होने की बात दिख रही है|

कुछ दिन पहले चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों को गंभीर परिणामों की धमकी दी थी| चीन का बटवारां करने की कोशिश करनेवालों के शरीर कुचले जाएंगे और उनकी हड्डियों के टुकडें होंगे, यह इशारा जिनपिंग ने दिया था| वर्ष १९८९ में चीन में जनतंत्र की मांग करनेवाले छात्राओं को बीजिंग के तिआन्मेन स्क्वेअर में इसी तरह से सेना के टैंको के निचे कुचला गया था| हॉंगकॉंग में भी चीन वैसी ही कार्रवाई कर सकता है, यह इशारा राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग ने दिया था|

पिछले चार महीनों से हॉंगकॉंग में चीन के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है और इसमें मुख्यतः चीन को लक्ष्य किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.