अमरिका में पहुंच रहे शरणार्थियों के झुंड रोकने के लिए ‘ग्वाटेमाला’ समेत समझौता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका में आनेवाले अवैध शरणार्थियों के विरोध में आक्रामक कदम उठानेवाले राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ग्वाटेमाला के साथ करार करके नया झटका दिया है| मेक्सिको के रास्ते अमरिका में पहुंच रहे शरणार्थियों का प्रमाण ज्यादा होकर उन्हें रोकने के लिए ग्वाटेमाला की सहायता ली जा रही है| योग्य सहयोग न करने पर ग्वाटेमाला पर प्रतिबंध जारी करने की धमकी ट्रम्प ने दी थी| इस वजह से दबाव के आगे झुकते हुए ग्वाटेमाला ने अमरिका का करार मंजूर करने की बात मानी जा रही है| इस करार के बाद अमरिका ने अपने देश में अवैध शरणार्थियों को ग्वाटेमाला में खदेड़ना शुरू करने की जानकारी सामने आई है|

शुक्रवार को राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की उपस्थिति में व्हाइट हाउस में ग्वाटेमाला के साथ शरणार्थियों से जुडे करार पर हस्ताक्षर किए गए| इस करार के अनुसार ग्वाटेमाला एवं अन्य मेक्सिको के रास्ते अमरिका में घुंसनेवाले शरणार्थियों को प्रथम ग्वाटेमाला में आश्रय लेने के लिए अर्जी करनी होगी| अगर ग्वाटेमाला इससे इनकार करता है तो आगे चलकर अमरिका में शरणार्थियों को आश्रय के लिए विचार किया जाएगा, ऐसा करार में स्पष्ट किया गया है| फिलहाल किया करार २ वर्ष के लिए होकर, हर ३ महीनों बाद इस का ब्यौरा होनेवाला है| उसके बदले में ग्वाटेमाला के नागरिकों को अमरिका में हमेशा के लिए अधिक सुविधाए उपलब्ध होनेवाली वाली है, ऐसा प्रावधान है|

शुक्रवार को अमरिका में सर्वोच्च न्यायालय ने ट्रम्प प्रशासन का मेक्सिको वॉल निर्माण करने का निर्णय योग्य ठहराया था| इस पृष्ठभूमि पर यह करार होने से अमरिका में घुसपैठ करनेवाले शरणार्थियों के विरोध में ट्रम्प ने शुरू किए प्रयत्नों को सफलता मिलती दिखाई दे रही है| पिछले महीने में ट्रम्प ने करों की धमकी देने के बाद मेक्सिको सरकार ने शरणार्थियों के विरोध में आक्रामक मुहिम हाथी ली थी| इस मुहिम को सफलता मिलने की बात सामने आने से ट्रम्प ने मेक्सिको पर जारी किये कई कर पीछे लिए थे|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपने राष्ट्राध्यक्ष पद के प्रचार मुहिम से अमरिका में अवैध शरणार्थियों का मुद्दा आक्रामक रूप से उठाकर रखा था| राष्ट्राध्यक्ष पद के सूत्र हाथ में लेने के बाद ट्रम्प ने देश में अवैध शरणार्थियों को बाहर खदेड़ने के लिए ठोस निर्णय लिए हैं| दो हफ्तें पहले घोषित किया गया ‘इन्टेरिम रूल’ इसी का भाग माना जा रहा है| उसके अनुसार अमरिका की सीमा पार करके शरणार्थियों के तौर पर आश्रय लेनेवाली व्यक्ति अगर तीसरे देश से आ रही है, तो इस व्यक्ति को आश्रय नहीं दिया जाएगा, ऐसा नया आदेश राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी किया|

पिछले वर्ष भर से मध्य अमरिका से हजारों शरणार्थियों के झुंड अमरिका के दिशा से निकलने की वृत्त सामने आया था| अमरिका में ट्रम्प विरोधी गुटने शरणार्थीयों के झुंड का समर्थन किया था| पर ट्रम्प ने आपातकाल घोषित करके सीधे लष्कर तैनात करने से यह झुंड अमरिका में घुंसने का षडयंत्र उधेडा गया था| उसके बाद ट्रम्प ने अमरिका में अवैध रूप से रहनेवाले शरणार्थियों पर छापा मारते हुए उन्हें बाहर खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की थी| ग्वाटेमाला के साथ किए करार से इस कार्रवाई को अधिक बल मिलता माना जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.