चीन के अफसरों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्तुत ‘हॉंगकॉंग एक्ट’ को अमरिकी सिनेट की मंजुरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/बीजिंग: हॉंगकॉंग में जनतंत्र की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार चीन के अफसरों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करनेवाले विधेयक को अमरिकी सिनेट ने मंजुरी दी है| इस विधेयक के साथ ही हॉंगकॉंग में कार्रवाई करने के लिए इस्तेमाल हो रही हथियारों की बिक्री एवं निर्यात करने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात इस प्रस्ताव के जरिए स्वीकारी गई है| अमरिका की इस कार्रवाई पर चीन आगबबुला हुआ है और बुधवार के दिन चीन में नियुक्त अमरिकी राजनयिक अफसरों के हाथ में समन्स रखकर उन्हें चेतावनी दी गई है, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

हॉंगकॉंग में चीन के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को अमरिका ने शुरू से ही समर्थन दिया था| इन प्रदर्शनों में शामिल कुछ युवा नेता एवं प्रदर्शनकारियों से अमरिकी अफसरों ने भेंट करने के फोटो भी प्रसिद्ध हुए थे| इसके बाद भी अमरिका के वरिष्ठ संसद सदस्यों ने एवं अफसरों ने हॉंगकॉंग की यात्रा की थी| हॉंगकॉंग के चुछ छात्र एवं जनतंत्र की पुकार कर रहे गुटों के नेताओं ने अमरिका की यात्रा करके चीन के विरोध में आक्रामक कदम उठाने की मांग भी की थी|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी सिनेट में मंजूर हुआहॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्टचीन की हुकूमत को दिया गया जोरदार झटका होने की बात समझी जा रही है| अमरिका के इस विधेयक में हॉंगकॉंग में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के लिए जिम्मेदार चीन के अफसरों के विरोध में कार्रवाई करने का प्रावधान है| साथ ही अमरिका ने हॉंगकॉंग को प्रदान किए विशेष व्यापारी दर्जा पर दुबारा सोचना या यह दर्जा हटाने का भी प्रावधान किया गया है|

हॉंगकॉंग ह्युमन राईटस् ऍण्ड डेमोक्रसी एक्टइस कानून के साथ ही एक स्वतंत्र विधेयक भी मंजूर किया गया है| इसमें प्रदर्शनकारियों के विरोध में हो रही कार्रवाई के लिए इस्तेमाल हो रहे हथियारों की बिक्री एवं निर्यात पर भी पाबंदी लगाने का प्रस्ताव है| अमरिकी सिनेट ने पारित किए यह विधेयक यानी काफी स्पष्ट शब्दों में दिया संदेश है, इन शब्दों में सिनेटर मार्को रुबिओ ने समर्थन किया|

आजादी के लिए लड रहे हॉंगकॉंग के नागरिकों का कहना हमने सुना है| हम आपके साथ खडे है| चीन की हुकूमत हॉंगकॉंग की स्वायत्ता कुचलने की कोशिश कर रही है, ऐसे में अमरिका शांत नही बैठेगी, इन आक्रामक शब्दों में सिनेटर रुबिओ ने विधेयक के मजुरी मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की|

अमरिका की इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर हॉंगकॉंग के मुद्दे पर ब्रिटेन और चीन के बीच नए से अनबन होने की बात सामने रही है| चीन की हुकूमत ने हॉंगकॉंग में कॉन्स्युलेट के कर्मचारी का छल किया था, यह जानकारी भी सामने आयी है| सायमन चेंग नाम का यह अधिकारी ब्रिटेन के लिए हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों की जानकारी प्राप्त कर रहा था| पर, चीन की यंत्रणा ने उसपर प्रदर्शनकारियों की सहायता करने का आरोप रखकर उसे गिरफ्तार किया और दो हफ्तों तक उसको पीडा पहुंचाई, यह जानकारी सामने ही है|

ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमनिक राब ने इस मामले पर तीव्र क्रोध व्यक्त किया है और ब्रिटेन में नियुक्त चीन के राजदूत को समन्स दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.