अमरिका एवं राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को ईश्‍वरी सुरक्षा प्राप्त हो ख्रिस्तधर्मियों की सामूहिक प्रार्थना

Third World Warवॉशिंगटन: २ जून के रोज राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनकी सुरक्षा के लिए ख्रिस्ती धर्म उपदेशक पास्टर फ्रैंकलीन ग्राहम ने सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था| उस पर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया मिलती दिखाई दे रही है| पास्टर ग्राहम ने इसका वीडियो प्रसिद्ध किया है| अमरिका एवं राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनकी सुरक्षा करने के साथ उनके शत्रु का विनाश हो, ऐसी प्रार्थना उस समय की गई तथा श्रद्धालुओं ने प्रार्थना करके ईश्वर के सामने मांग रखी है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और उनके सहयोगियों को उत्तम स्वास्थ्य मिले, साथ ही दुष्ट शक्तियों से उनकी सुरक्षा हो, यह प्रमुख आवाहन था| उस समय ट्रम्प इनके काम में बाधा लानेवाले अमरिकी कांग्रेस को सफलता न मिले, ऐसा भी आवाहन उपस्थितों ने ईश्वर को किया है| साथ ही ट्रम्प इनके विरोध में षडयंत्र करनेवाले अमरिका के ‘डीप-स्टेट’ का पर्दाफाश हो एवं वह उनके कार्यों के लिए उत्तरदाई ठहरे, ऐसी अपेक्षा उपस्थितों ने अपनी प्रार्थना द्वारा की है| इतना ही नहीं बल्कि, अमरिका के राजनीतिक एवं व्यापारी समस्या के लिए भी ईश्वर हस्तक्षेप करें, ऐसा आवाहन इस प्रार्थना द्वारा किया गया है|

अमरिका को व्यापारी स्तर पर चुनौती देनेवाले चीन, मैक्सिको और कनाडा इन देशों को सबक मिले, ऐसा भी श्रद्धालुओं ने अपनी प्रार्थना में कहा था| साथ ही ट्रम्प इनके विरोध में षडयंत्र करके उन्हें रोकने की सोच रखनेवालों का बुद्धिभेद हो, ऐसी बिनती श्रद्धालुओं ने भगवान को की है| साथ ही ट्रम्प तथा अमरिका के विरोध में दुष्ट शक्तियों का उपयोग करनेवाले खुद के ही जाल में फंस जाएं, ऐसी याचना इस प्रार्थना सभा में की गई है|

शरणार्थियों की समस्या सुलझाने के लिए ईश्वर हस्तक्षेप करें तथा श्रद्धालुओं को ईश्वरीय कार्य में शामिल होने की प्रेरणा मिले| श्रद्धालुओं का सामर्थ्य अधिक से अधिक बढ़ता जाए और उन्हें अपना आवाज बुलंद करने का अवसर मिले, ऐसी प्रार्थना उस समय की गई| तथा ईश्वर इस्रायल के पीछे ठोस रूप से खड़े रहे एवं किसी भी परिस्थिति में इस्रायल का विभाजन ना हो, इस मांग को श्रद्धालुओं के प्रार्थना में विशेष स्थान दिया गया था| इसके अलावा, फिलहाल इस्रायल में सरकार स्थापना में असफल हुए प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू को फिर से सरकार स्थापना का अवसर मिले| इस्रायल कभी भी बंधक स्थिति में ना रहे ऐसी बिनती भी श्रद्धालुओं ने की है|

इस प्रार्थना सभा को ‘प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेटस्-पोटस् शील्ड’ के प्रमुख फ्रैंक अमेडिया भी उपस्थित थे| इस प्रार्थना सभा का आयोजन करनेवाले पास्टर फैंकलिन ग्राहम ने इस सभा में लगभग २५० ख्रिस्ती धर्म उपदेशक उपस्थित रहने की जानकारी दी थी| आनेवाला समय अमरिका और ट्रम्प के लिए अत्यंत कठिन होगा| ऐसे समय में ट्रम्प की सुरक्षा हो और अमरिका के भले के लिए ईश्वर हस्तक्षेप करें, इसके लिए इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, ऐसी जानकारी पास्टर ग्राहम ने दी थी|

दौरान, यह प्रार्थना सभा हुई उसी दिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने भी वर्जीनिया प्रांत के एक चर्च में जाकर प्रार्थना करने की खबर प्रसिद्ध हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.