ड्रोन के साथ ३५ लोगों समेत उडान भर रहा अमरिकी ‘पी-८’ विमान गिराना भी संभव था – ईरान के ब्रिगेडियर जनरल का दावा

Third World Warतेहरान: गुरुवार देर रात ४ बजकर ५ मिनिट पर ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र में घुसे हुए अमरिका का ड्रोन गिराया है| ईरान की यह कार्रवाई मतलब आक्रामकता ना होकर वह ईरान ने दिखाया संयम है| क्योंकि इस ड्रोन के पास से ही अमरिका का ‘पी-८’ भी सफर कर रहा था| इस विमान में ३५ यात्री थे| ईरान यह विमान भी गिरा सकता था| पर वैसा न करते हुए ईरान ने ड्रोन गिराने का निर्णय लेकर संयम दिखाया है, ऐसा ईरान के ब्रिगेडियर जनरल हाजीझादेह ने कहा है|

ईरान की रिवॉल्युशनरी गार्डस् के ‘एरोस्पेस फोर्स’ में कमांडर होनेवाले ब्रिगेडियर जनरल हाजीझादेह ने ईरान के राष्ट्रीय माध्यम पर यह जानकारी दी है| अमरिका का ड्रोन गिराने से पहले हमने दो बार वॉर्निंग दी थी| पर इस को नजरअंदाज किया गया| जिसकी वजह से १० मिनट के बाद यह ड्रोन गिराना पड़ा| यह ड्रोन ईरान की हवाई सीमा में ही था| उसके आगे अमरिका का पी-८ विमान भी ईरान के हवाई सीमा से जा रहा था| यह अमरिका का गश्ती विमान होकर इस विमान को भी ईरान ने वॉर्निंग दी थी| पर उसकी परवाह ना करते हुए यह विमान अपने मार्ग बदलने के लिए तैयार नहीं थे| आखिर में ड्रोन पर निशाना साधते हुए अमरिका के पी-८ को मार्ग बदलने पर विवश किया गया ऐसा दावा ब्रिगेडियर जनरल हाजीझादेह ने किया है|

दौरान अमरिका के पेंटॅगॉन ने ईरान ने गिराए अपने ड्रोन का वीडियो प्रसिद्ध किया है| ईरान ने भी शुक्रवार को दोपहर अमरिकी ड्रोन के टुकडे प्रसिद्ध करके, इस संदर्भ में अपना पक्ष प्रस्तुत किया है| अपने ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में थे एवं इस ड्रोन ने ईरान की हवाई सीमा का भंग नहीं किया था, ऐसा पेंटॅगॉन का दावा है| ईरान ने यह ड्रोन अपनी सीमा में घुसा था, ऐसा कहकर अमरिका पर आरोप किया है| उस समय यह ड्रोन गिराकर ईरान ने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन करने का दावा ईरान के माध्यम कर रहे हैं| ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी भी ‘अमरिका ने हमला किया तो ईरान उसे मुखभंग करनेवाला उत्तर देंग, ऐसे दावे ठोक रहे हैं|

दौरान पर्शियन खाड़ी से यात्रा करनेवाली अमरिकी युद्धनौकाओं के साथ ईरान के ड्रोन मंडराने की खबरें इससे पहले प्रसिद्ध हुई थी| इन युद्ध नौकाओं का चित्रीकरण करने के लिए ईरान के ड्रोन मंडराने की बात सामने आई थी| इससे द्वारा हमें अमरिकी युद्ध नौकाओं का डर ना होने का संदेश ईरान ने दिया था| कुछ हफ्तों पहले अमरिका के युद्ध नौकाओं को डरने के दिन निकल गए हैं, ऐसा कहकर ईरान के अधिकारी ने यह युद्धनौका अब अमरिका का बल स्थान नहीं रहा है, ऐसा सूचित किया था| ईरान किसी भी क्षण अमरिका के युद्ध नौकाओं को जल समाधि देगा, ऐसा दावा ईरान के अधिकारी ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.