सऊदी के साथ शुरू सहयोग से वापसी अमरिका के हित में नही – अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ

Third World Warवॉशिंगटन: सऊदी अरेबिया के लिये लगभग १५ अरब डॉलर्स की प्रक्षेपास्त्र विरोधी यंत्रणा उपलब्ध कराने की तैयारी अमरिका ने की है| पत्रकार जमाल खशोगी इनकी हत्या करनेवाले सऊदी अरेबिया के राज परिवार को अमरिका किसी भी स्वरूप की सहायता ना करे, यह मांग कुछ अमरिकी नेता और माध्यम कर रहे है| लेकिन, पुख्ता सबुतों के बिना सऊदी जैसे मित्र देश के साथ शुरू सहयोग से वापसी करना अमरिका के हित में नही होगा, इस ओर अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने ध्यान आकर्षित किया है|

सऊदी अरेबिया अमरिका का खाडी क्षेत्र का अहम मित्र देश है, यह कह कर ट्रम्प प्रशासन ने सऊदी को ‘थाड’ यह प्रगत प्रक्षेपास्त्र विरोधी यंत्रणा देने का ऐलान किया है| इस यंत्रणा के व्यवहार को लेेकर अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और सऊदी के प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इनके बीच फोन पर निर्णायक बातचीत हुई है| अमरिका के सिनेट ने सऊदी के साथ रक्षा विषयक व्यवहार करने पर एतराज किया था|

सऊदी, शुरू सहयोग, वापसी, अमरिका, हित, नही, विदेश मंत्री, माईक पोम्पिओपत्रकार खशोगी की हत्या करके सऊदी ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है, इस परिस्थिति में ट्रम्प प्रशासन सऊदी को किसी भी स्वरूप की सहयता ना करे, साथ ही येमेन संघर्ष के लिये दिया हुआ समर्थन भी पिछे ले, यह सूचना अमरिकी सिनेट ने की थी| लेकिन विदेश मंत्री पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस इन्होंने अमरिकी सिनेट के सामने सऊदी पर हो रहे आरोपों के विषय में जवाब दिया|

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या सऊदी अरेबिया के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने करवाई है, इसके पुख्ता सबुत प्राप्त नही हुए है| इस परिस्थिति में बेमतलब हवां में गोली दांगने का कोई मतलब नही, ऐसी कडी आलोचना रक्षा मंत्री मैटिस इन्होंने की| साथ ही खशोगी हत्या को लेकर अमरिकी खुफिया एजंसी ने तैयार किया रिपोर्ट मैने पढा है और उसकी रिकार्डिंग भी सुनी है, यह जानकारी मैटिस ने सिनेट के सामने रखी|

सऊदी, शुरू सहयोग, वापसी, अमरिका, हित, नही, विदेश मंत्री, माईक पोम्पिओविदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने अमरिका के एक समाचार पत्र में लिखे लेख के माध्यम से खशोगी हत्या के मामले में आरोप करनेवालों के मन में अलग ही उद्दीष्ट है, यह आरोप किया है| खशोगी हत्या के मुद्दे के आडे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सऊदी को लेकर अपनाई नीति पर हमला करने वाले और पूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा इनकी ईरान संबंधि नीति का समर्थन करने वाले एकही है| यह संयोग है क्या? यह सवाल विदेश मंत्री पोम्पिओ ने उपस्थित किया है|

इसी ईरान की सल्तनत ने अमरिकी नागरिकों के साथ विश्‍वभर में हजारों लोगों की हत्या की है और खुदकी जनता पर भी जुल्म कर रही है, पोम्पिओ ने यह याद दिलाया है| आतंकवाद को समर्थन दे रहा विश्‍व में सबसे आगे रहे ईरान के नेताओं को जब ओबामा बडी मात्रा में पैसा दे रहे थे तब मानवाधिकार के लिये विलाप कर रहे यह लोग कहा पर थे, यह सवाल करके पोम्पिओ ने ओबामा प्रशासन पर कडी आलोतना की|

खशोगी हत्या के मामले में सऊदी में २१ संदिग्धों के विरोध में अमरिका ने अपनी भूमिका पहले ही स्पष्ट की है| लेकिन, इस वजह से किसी भी स्वरूप के पुख्ता सबूत हाथ में नही है, ऐसे में सऊदी के साथ हो रहे सहयोग से अमरिका ने वापसी करना यह बहुत बडी गलती साबित होगी, यह अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने डंटकर कहा है| साथ ही ईरान और ‘आईएस’ के विरोध में शुरू संघर्ष में सऊदी का सहयोग काफी अहम है, यह भी पोम्पिओ इन्होंने याद दिलाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.