अमरिका की सेना वापसी इराक के लिए घातक साबित होगी – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन/बगदाद – ‘इराक में तैनात अमरिकी सेना की वापसी अगले समय में इराक के लिए अबतक की सबसे बडी घटना साबित होगी| अमरिका की वापसी के बाद ईरान इस देश में अपने पैर जमाएगा, ऐसा होता है तो वर किसी के भी हित में नही होगा’, ऐसी चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है| ‘कासेम सुलेमानी’ और इराकी हथियारी गुट के अबु महदी अल मुहानदिस को अमरिका ने खतम करने के बाद इराक की संसद ने अमरिकी सेना की वापसी से संबंधित प्रस्ताव पारित किया था| इसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने इराक को कडी चेतावनी देने का सत्र शुरू किया है और मंगलवार के दिन ट्रम्प ने फिर एक बार इराक को कडी चेतावनी दी है|

फिलहाल ‘आयएस’ के विरोधी कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सेना के हिस्से के तौर पर अमरिका के करीबन पाच हजार सैनिक इराक में तैनात है| इस बारे में हुआ लष्करी समझौता भी समय से पहले खतम करके अमरिकी सेना की वापसी संबंधित प्रस्ताव इराक की संसद ने रविवार के दिन पारित किया| इस दौरान कुर्द और सुन्नी सांसदों ने इस प्रस्ताव का बहिष्कार करके अमरिकी सेना की इराक में हुई तैनाती का समर्थन किया था|

पर, इराक के हंगामी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल माहदी ने संसद ने पारित किए इस प्रस्ताव का दाखिला देकर अमरिकी सेना को इराक छोडने का निवेदन किया| इराकी संसद के इस निर्णय पर गुस्सा हुए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने तीन दिन पहले इराक पर कडे प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी| ईरान पर अमरिका ने लगाए प्रतिबंध सौम्य लगेंगे, इतने कडे प्रतिबंध अमरिका आगे इराक पर लगाएगी, यह चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दी थी|

अमरिकी सेना ने इराक में हमलें करवाकर अपने देश की सार्वभूमता का उल्लंघन किया है| इस वजह से अब अमरिकी सेना की वापसी के अलाा दुसरा विकल्प बचा नही है| इराक की सार्वभूमता की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित करने के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय किया है’, यह बयान इराक के प्रधानमंत्री माहदी ने मंगलवार के दिन किया था| 

‘आतंकवाद विरोधी युद्ध में इराक ने अपनी जिम्मेदारी सही तरिके से निभाई है| पर, इराक का नुकसान होना है तो इसका बडा नुकसान इस क्षेत्र को और दुनिया को बर्दाश्त करना होगा’, यह चेतावनी इराक के प्रधानमंत्री ने दी थी| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इराकी प्रधानमंत्री की इस प्रतिक्रिया पर क्रोध भी व्यक्त किया था|

अमरिका की इराक से वापसी ईरान को इस देश में पैर जमाने के लिए सहाक साबित होगी और यही इराकी जनता नही चाहती| ईरान ने इराक की सरकार हाथ में रखना ही इराकी जनता की उम्मीद में नही है’, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पिछले तीन महीनों से इराक में हो रहे ईरान विरोधी प्रदर्शनों की ओर ध्यान केंद्रीत किया|

‘भविष्य में अमरिका को भी इराक से वापसी करनी ही है| पर, यह समय उचित नही है| जब कभी अमरिका इराक से वापसी करेगी, तब अमरिका ने इराक में बनाए हवाई अड्डे दुनिया के सबसे बडे दूतावास के लिए खर्च का भूगतान लेकर ही बाहर निकलेगी| इसके अलावा अमरिका इराक नही छोडेगी’, यह बात राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दुबारा डटकर कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.