अमरिकी सेना की सीरिया में हुई तैनाती अवैध – रशिया के विदेशमंत्री लैव्हरोव्ह

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेनीवा: सीरिया के ईंधन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अस्साद सरकार की अनुमति के बिना अवैध तरिके से सेना की तैनाती करने संबंधी अमरिका ने किए ऐलान से इस देश का घमंड उजागर हुई है| सीरिया की सार्वभूमता का अमरिका स्पष्ट तौर पर उल्लंघन कर रही है, यह आलोचना रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लैव्हरोव्ह ने की है| अमरिका ठिक कौन सी जगह की सुरक्षा के लिए यह सेना तैनात कर रही है, यह सवाल भी लैव्हरोव्ह ने रखा है|

सीरियन कुर्दों के कब्जे के एवं युफ्रेटस नदी के पश्चिमी ओर के देर अल झोर क्षेत्र के लिए अमरिका ने बडी सेना तैनात करने का ऐलान किया| अमरिकी सैनिक, टैंक और लष्करी गाडियां देर अल झोर पहुंची है, यह दावा स्थानिय नागरिक कर रहे है| यह ईंधन क्षेत्रआयएसया अन्य आतंकियों के कब्जे में ना जाए, इस लिए यह सेना तैनात करने की घोषणा अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने की थी|

जेनीवा में आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लैव्हरोव्ह, ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ और तुर्की के विदेशमंत्री मेवलूत कावुसोग्लू ने सीरिया में अमरिका ने की सेना की तैनाती पर कडे शब्दों में सवाल किया| सीरिया की अस्साद हुकूमत की अनुमति के बिना अमरिका ने यह सेना तैनात करके इस देश की सार्वभूमता पर हमला किया है, यह आरोप लैव्हरोव्ह ने किया| साथ ही मार्च महीने में अमरिका ने जेनीवा की बैठक में किए अपने वक्तव्य से दूर जा रही है, यह दावा भी रशियन विदेशमंत्री ने किया|

सीरिया में डेरा जमाएआयएसको अपनी सेना ने शिकस्त दी है, यह ऐलान अमरिका ने मार्च महीने में किया था| ‘आयएसके बडे कमांडर अमरिका की कार्रवाई में मारे गए है और सैकडों आतंकियों को सीरिया में ही कैद रखा गया है, यह बात अमरिका ने स्पष्ट की थी| सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण मेंआयएसके आतंकी बंद है और यूरोपिय देश इन आतंकियों का जिम्मा उठाए, यह निवेदन अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था|

लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस निवेदन पर यूरोपिय देशों ने जवाब नही दिया था| इस महीने के शुरू में तुर्की ने सीरिया में कुर्दों के जगहों पर हमलें किए| तुर्की के इन हमलों में कुर्दों ने कैद में रखे आयएस के कम से कम ८०० सैनिक और उनके परिवार के सदस्य कैद से भाग निकलें है|

इन आतंकियों के भागने से सीरिया के ईंधन क्षेत्र की सुरक्षा का मुद्दा फिर से उठा है, यह दावा अमरिकी रक्षा मंत्रालय कर रहा है|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने सीरियन कुर्दों के कब्जें के ईंधन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सेना तैनात करने का ऐलान किया था| आयएस के हाथ में सीरिया का ईंधन क्षेत्र ना जाए, इस लिए यह तैनाती जरूरी होने की बात अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने स्पष्ट की थी| पर, कुछ दिन पहले सीरिया से सेना हटाने का ऐलान करके सीरिया के ईंधन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए फिर से सेना तैनात करने के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किए ऐलान पर अमरिका में भी सवाल किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.