अमरीका की सैनिकी गतिविधियाँ जारी रहेंगी; अमरीका ने चीन का सुझाव ठुकराया

वॉशिंग्टन, दि. ९ : अमरीका के सैनिकी बेस की ओर प्रक्षेपास्त्र दागने वाले उत्तर कोरिया के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं हो सकता| साथ ही, दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ इस प्रक्षेपास्त्रभेदक सिस्टम की तैनाती और चल रहे युद्धाभ्यास से अमरीका पिछे नहीं हटेगी’ ऐसा कहते हुए अमरीका के विदेशमंत्रालय ने, चीन द्वारा दिया गया प्रस्ताव ठुकरा दिया| साथ ही, उत्तर कोरिया के खिलाफ अमरीका ने सभी विकल्पों को खुला रखा है, ऐसी चेतावनी संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत ने दी|

चीन का सुझावकोरियन क्षेत्र का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसे कम करने के लिए चीन ने अमरीका के सामने सुझाव रखा था| चीन द्वारा अमरीका को दिए गए सुझाव में, अमरीका दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ की तैनाती ना करें और दक्षिण कोरिया के साथ चल रहा युद्धाभ्यास रद्द करें, ऐसा कहा गया था| उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण की आलोचना करते हुए, अमरीका और दक्षिण कोरिया की नीतियाँ उत्तर कोरिया को उकसानेवाली हैं, ऐसी आलोचना चीन के विदेशमंत्रालय ने की थी| उत्तर कोरिया ने भी अपने प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों का समर्थन करते हुए, अमरीका के युद्धाभ्यास पर इल्ज़ाम लगाया था|

लेकिन अमरीका ने चीन एवं उत्तर कोरिया की इन माँगों को ठुकरा दिया| आंतर्राष्ट्रीय नियमों को पैरों तले रौंदते हुए एटमी कार्यक्रम चलाने वाले और बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करनेवाले उत्तर कोरिया की तुलना, अमरीका और दक्षिण कोरिया के बाच के सहयोग के साथ नहीं की जा सकती, ऐसी फटकार अमरीका के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने लगायी| यह सिर्फ अमरीका और उत्तर कोरिया का मसला नहीं, ऐसा टोनर ने स्पष्ट किया| जापान की ओर बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण करते हुए उत्तर कोरिया ने अपनी गैरजिम्मेदारी दिखाई है| अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इसको गंभीरता से लेते हुए उत्तर कोरिया के एटमी कार्यक्रम को रोकने के लिए सख़्त फैसला लें, ऐसा आवाहन टोनर ने किया|

साथही उत्तर कोरिया के एटमी कार्यक्रम का मसला छुडाने के लिए अब तक की हुई बहुपक्षीय बातचीत, लादे हुए प्रतिबंध भी व्यर्थ जा चुके है, इसकी ओर भी टोनर ने ध्यान खींचा| इसलिए अब उत्तर कोरिया के खिलाफ नए विकल्पों का स्वीकार करना होगा, ऐसी चेतावनी अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी| वहीं, व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता ‘सीन स्पायसर’ ने, उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण की आलोचना करते हुए, जापान में ‘पॅट्रियट-३’ और दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ तैनात करने के फैसले का समर्थन किया| उत्तर कोरिया के परीक्षण से दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ का महत्व और भी बढ़ गया है, ऐसा स्पायसर ने पत्रकारो से कहा|

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत ‘निकी हॅले’ ने उत्तर कोरिया की आक्रामक सैनिकी गतिविधियों की तीखी आलोचना की| उत्तर कोरिया के इन प्रक्षोभक प्रक्षेपास्त्र और एटमी परीक्षण को रोकने के लिए अमरीका सभी विकल्पों के बारे में गंभीरता से सोच रही है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी विकल्प खुले रखे हैं, ऐसा हॅले ने स्पष्ट किया| संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षापरिषद में बुधवार को संपन्न हुई बैठक में हॅले ने यह चेतावनी दी| इस वक्त जापान और दक्षिण कोरिया के राजदूतों ने भी हॅले की इस नीति का समर्थन किया|

पिछले हफ्ते पेंटॅगॉन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैनिकी कारवाई करने का प्रस्ताव राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के सामने रखा, ऐसा दावा अमरीका के एक अधिकारी ने किया था| इसी दौरान, ‘उत्तर कोरिया प्रशांत महासागर स्थित हवाई द्वीपों पर स्थित अमरिकी सैनिकी बेस पर प्रक्षेपास्त्र हमले कर सकता है’ ऐसा दावा अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास गुट के विशेषज्ञ कर रहे हैं| उत्तर कोरिया के इन हमलों का जवाब देने के लिए अमरीका ने अपनी प्रक्षेपास्त्र भेदक सिस्टम तैयार रखनी चाहिए, ऐसा सुझाव इन विशेषज्ञों ने दिया है|

उत्तर कोरिया ने भी अमरीका के बेस को निशाना बनाने की चेतावनी इससे पहली दी थी| इस लिए विशेषज्ञों द्वारा दी जानेवाली यह चेतावनी कोरियन क्षेत्र की स्थिति और भी विस्फोटक बनने की चेतावनी दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.