अमरिका-ईरान तनाव में ईंधन के दामों में दुबारा बढोतरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

सिडनी – अमरिका और ईरान में बने तनाव का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दामों पर हो रहा है| बुधवार की सुबह ईंधन के दामों में एक प्रतिशत उछाल देखा गया| इसके साथ ही ईंधन के दाम बढकर प्रति बैरल ६५.९१ डॉलर्स तक जा पहुंचे|

ईंधन के दामों में हुई यह बढोतरी इस महीने में सबसे अधिक होने का दावा किया जा रहा है| इससे पहले अलग अलग कारणों से हुई बढोतरी के दौरान ३१ मई के रोज ईंधन के दाम ६६ डॉलर्स तक जा पहुंचे थे. वही, पिछले सप्ताह में होर्मुझ की खाडी में ईरान ने अमरिकी ड्रोन्स गिराने के बाद ईंधन के दामों में ०.८ प्रतिशत बढोतरी हुई थी| 

खाडी क्षेत्र के तनाव का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दामों पर होने नही देंगे, यह वादा सौदी अरब ने पहले ही किया था| साथ ही अमरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रही ईंधन की आपुर्ति पर असर नही होगा, यह भी सौदी ने स्पष्ट किया था| सौदी की इस भूमिका पर संयुक्त अरब अमीरात और अन्य ईंधन उत्पादक देशों ने समर्थन दिया था|

लेकिन, अभी भी अमरिका ने ईरान के विरोध में लष्करी कार्रवाई शुरू की नही है| लेकिन, इस कार्रवाई की संभावना बनने से ईंधन के दामों में बढोतरी शुरू हुई है| दोनों देशों में संघर्ष शुरू होता है तो ईंधन के दामों में बढोतरी नही होगी, बल्कि विस्फोट होगा, यह इशारा विश्‍लेषक दे रहे है|

लष्करी संघर्ष भडकने पर फिलहाल प्रति बैरल ६५ डॉलर्स रहनेवाले ईंधन के दाम ३०० डॉलर्स तक जाने का डर विश्‍लेषकों ने व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.