‘गुगल’, ‘एमेझॉन’ और ‘फेसबुक’ समेत माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की अमरिका में जांच शुरू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अपने आर्थिक बल पर बाजार में एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश कर रही माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की जांच शुरू करने का निर्णय अमरिका के न्याय विभाग ने किया है| ‘एंटिट्रस्ट रिव्ह्यू’ नाम से जाने जा रही इस जांच में गुगल, एमेझॉन, एपल, फेसबुक जैसी कंपनियों का नाम इस जांच में शामिल है| पिछले सप्ताह में ही अमरिका के संसदीय समिती के सामने भी इन कंपनियों की सुनवाई हुई थी|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने और उनके वरिष्ठ सहयोगियों ने पिछले महीने में ही माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की संसद एवं प्रशासन ने जांच शुरू करने के संकेत दिए थे| इस जांच को संसद के दोनों दलों का समर्थन है, फिर भी यह जानकारी तकनीकी क्षेत्र का केंद्र कहे जा रहे ‘सिलिकॉन व्हैली’ से इस निर्णय पर कडी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी| ‘इस तरह की जांच से अमरिका तकनीकी क्षेत्र का नेतृत्व खो बैठेगी’, यह डर ‘आईटी इंडस्ट्री कौन्सिल’ के प्रमुख जेसन ऑक्समन ने व्यक्त किया था|

अमरिका के न्याय विभाग ने किए निर्णय के बाद देश में माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के शेअर्स की बडी गिरावट हुई है| शेअर बाजार में इस जांच के विरोध में नाराजगी है और अगले कुछ महीनों तक यह गिरावट जारी रहेगी, यह संकेत दिए गए है|

‘माहिती एवं तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की कार्य पद्धती और अन्य मुद्दे पर ग्राहक और अन्य उद्योगों ने कडी चिंता व्यक्त की थी| बाजार की स्पर्धा में अनुशासन और नियंत्रण नही रहेगा तो माहिती और तकनीकी क्षेत्र की कंपनियां ग्राहकों की मांग का विपरित वर्णन कर सकते है’, इन शब्दों में न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इस जांच का समर्थन किया|

न्याय विभाग की जांच में माहिती और तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों से इस्तेमाल हो रहे अलग अलग तरीकों की जांच होगी| इसमें एमेझॉन, फेसबुक और गुगल इन तीनों कंपनियां प्रमुख लक्ष्य होगी, यह समझा जा रहा है| अमरिका के न्याय विभाग ने कुछ महीनों पहले ही गुगल में बने नियम और कार्यपद्धती पर एवं गुगल के सर्च के लिए लगाए गए निकषों की जांच करने की तैयारी शुरू होने के संकेत दिए थे| इसी पृष्ठभूमि पर अन्य बडी कंपनियों का इसमें हो रहा सहयोग ध्यान आकर्षित कर रहा है|

अमरिकी प्रशासन का हिस्सा होनेवाले ‘फेडरल ट्रेड’ कमिशन ने फेसबुक की जांच शुरू होगी, ऐसा समाचार भी कुछ दिन पहले प्राप्त हुआ था| इसके बाद फेसबुक ने पाच अरब डॉलर्स का जुर्माना भरने की तैयारी दिखाने की जानकारी भी समाचार पत्रों में प्रसिद्ध हुई थी| कुछ दिन पहले ही ‘जी७’ की बैठक में गुगल, फेसबूक, एमेझॉन, एपल जैसी बडी कंपनियों पर उस उस देश के कंपनियों पर यह कंपनियां जीस देश से महसूल प्राप्त करती है उन देशों में इन कंपीयों पर कर लगाने के मुद्दे पर सहमति हुई थी| इसी पृष्ठभूमि पर अमरिका में शुरू हुई जांच ध्यान आकर्षित करी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.