ईरान का खतरा बढने से अपने हितसंबंधों की रक्षा के लिए खाडी देशों के साथ अमरिका ने किया लष्करी संगठन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – पिछले कुछ हफ्तों से पर्शियन खाड़ी क्षेत्र में ईंधन टैंकर्स पर होनेवाले हमले एवं ईरान के साथ बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने खाड़ी देशों के साथ लष्करी मोर्चा खोलने के लिए तीव्र गतिविधियां शुरू की है| परिषद खाड़ी से एडन की खाड़ी से यात्रा करनेवाली ईंधन वाहक जहाजों की सुरक्षा के लिए यह लष्करी मोर्चा खोलने की जानकारी अमरिका के रक्षादल प्रमुख जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने दी है| आनेवाले हफ्ते में इस संबंधी अमरिका एवं खाड़ी देशों में महत्वपूर्ण बैठक होनेवाली है|

अमरिका के रक्षादल प्रमुख जनरल डनफोर्ड ने यह योजना बनाई है और वह इस लष्करी संगठन का नेतृत्व करनेवाले हैं| पर्शियन खाड़ी क्षेत्र से एडन के खाड़ी क्षेत्र में और वहां के अन्य सागरी क्षेत्र में परिवहन की स्वतंत्रता अबाधित रखने के लिए अमरिका के प्रयत्न शुरू है| इन प्रयत्नों के एक भाग के तौर पर अमरिका इस सागरी क्षेत्र में ‘कमांड एंड कंट्रोल’ होनेवाले जहाज तैनात करने की बात जनरल डनफोर्ड ने कही है| तथा अरब खाड़ी क्षेत्र के देशों की गश्तीनौका तैनात करके तथा व्यापारी जहाजों को सुरक्षा प्रदान हो, ऐसी अमरिका की अपेक्षा है, ऐसा जनरल डनफोर्ड ने आगे कहा है|

 

होर्मुझ के खाड़ी क्षेत्र में और बाब अल मंदाब के खाड़ी क्षेत्र व्यापारी परिवहन के दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होने का दावा अमरिका के रक्षा दल प्रमुख ने किया है| इस बारे में अमरिका ने खाड़ी क्षेत्र के मित्र देशों से संपर्क किया है और आनेवाले कुछ दिनों में अमरिका के इस लष्करी संगठन का चित्र स्पष्ट होगा, ऐसा डनफोर्ड ने आगे कहा है|

अमरिका के रक्षादल प्रमुख ने इस दौरान ईरान का उल्लेख टाला है| पर पर्शियन खाड़ी क्षेत्र से एडन के खाड़ी क्षेत्र में सागरी परिवहन की सुरक्षा एवं ईरान और येमन के ईरान समर्थक हौथी बागियों की वजह से खतरे में आने का आरोप अमरिका एवं मित्र देश कर रहे हैं| ईरान की रिवोल्युशनरी गार्ड और येमन में ईरान से जुडे हौथी बागियों ने पिछले कुछ हफ्तों से पर्शियन खाड़ी में ईंधन वाहक जहाजों पर हमले करने का आरोप किया जा रहा है| सऊदी, यूएई, जापान और नॉर्वे इन देशों के जहाजों पर ईरान ने हमले करने के सबूत अपने पास होने का दावा अमरिका ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.