अमरिकी राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव की पहली अध्यक्षीय बहस में क्लिंटन और ट्रम्प के बीच आरोपों की बौछार

वॉशिंग्टन, दि. २७ (वृत्तसंस्था) – अमरिकी चुनाव का हिस्सा रहनेवाली पहली अध्यक्षीय बहस में, हिलरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प ने एकदूसरे के खिलाफ़ इल्ज़ामों की ज़ोरदार बौछार की| सोमवार रात को हुई बहस के दौरान, डेमोक्रॅट पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन का पक्ष भारी रहने का दावा कुछ माध्यमों द्वारा किया गया| उसी समय, ट्रम्प के कुछ बयानों को मिला प्रतिसाद भी ध्यान खींचनेवाला साबित हुआ| बहस के बाद किये गये सर्वेक्षण में, राष्ट्राध्यक्षपद के लिए दोनो उम्मीदवारों के बीच करीबी संघर्ष चलते हुए दिखाई दे रहा है|

Hillary-trump- हिलरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प

सोमवार रात को न्यूयॉर्क के ‘हॉफस्ट्रॉ युनिव्हर्सिटी’ में राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव की पहली अध्यक्षीय बहस संपन्न हुई| अमरीका के ‘एनबीसी’ चैनल में सक्रिय रहनेवाले लेस्टर होल्ट के ऐंकरिंग अंतर्गत हुई इस बहस की शुरुआत हिलरी क्लिंटन के बयान से शुरू हुई| अर्थव्यवस्था के मसले पर बोलते हुए हिलरी क्लिंटन ने टेक्नॉलॉजी, समान वेतन, किमान वेतन में बढ़ोतरी और सही करप्रणाली जैसे मुद्दों का ज़िक्र किया| वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने, स्थलांतरितों सहित अन्य देशों द्वारा छीने जानेवाले रोजगार के विकल्प अमरिकी जनता के लिए उपलब्ध कराने का वादा किया|

डोनाल्ड ट्रम्प ने इल्ज़ाम लगाया कि हिलरी क्लिंटन और उनकी पार्टी तीन दशक सत्ता में होने के बाद भी कुछ काम नही हुआ और अब उन्हें नयीं योजनाएँ सुझ रही हैं| हिलरी क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन के राष्ट्राध्यक्षपद के कार्यकाल में हुआ ‘नाफ्ता’ यह मुक्त कारोबारी (फ़्री ट्रेड) समझौता कई अमरिकी प्रांतो के उद्योगक्षेत्र की तबाही का कारण बन गया, ऐसी फटकार ट्रम्प ने लगाई| उन्होंने हिलरी क्लिंटन की आलोचना करते हुए याद दिलायी कि क्लिंटन ने पहले ‘टीटीपी’ जैसे समझौतों का समर्थन किया और अब उसे विरोध कर रही हैं| ट्रम्प को जवाब देते हुए क्लिंटन ने, ट्रम्प की योजनाएँ सिर्फ अमीरों के लिए होने का दावा किया|

हिलरी क्लिंटन ने, डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के जन्म के संबंध में उपस्थित किये विवाद का ज़िक्र करते हुए, उनपर वे नस्लद्वेषी होने का इल्ज़ाम लगाया| ट्रम्प की आलोचना करते हुए क्लिंटन ने बताया कि ट्रम्प ने महिलाओं के बारे में भी विवादास्पद बयान दिये हुए हैं और उनकी मुहिम शुरुवात ऐसे ही बयानों से हुई है| उसपर जवाब देते हुए ट्रम्प ने हिलरी क्लिंटन को, उन्होंने सन २००८ में ओबामा के खिलाफ किये हुए बयानों की याद दिला दी|

विदेश नीति और आतंकवाद के मसले पर बोलते हुए ट्रम्प ने, ईरान के साथ हुआ समझौता और ‘आयएस’ के खिलाफ चल रहा संघर्ष इन जैसे मसलों पर क्लिंटन तथा ओबामा प्रशासन को जबरदस्त फटकार लगायी| ईरान के साथ किया समझौता यह अमरीका ने अब तक किया हुआ सबसे खराब समझौता है, ऐसा इल्जाम ट्रम्प ने लगाया| उसपर जवाब देते हुए क्लिंटन ने दावा किया कि इस समझौते के साथ अमरीका ने ईरान को परमाणु बम तयार करने से रोका| क्लिंटन ने ट्रम्प के खिलाफ आरोप किया कि उनके पास ‘आयएस’ के खिलाफ कुछ भी रणनीति नहीं है| ट्रम्प ने कहा कि ‘आयएस’ ने इंटरनेट पर अमरीका को पराजित किया है|

हिलरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रम्प पर इल्ज़ाम लगाया की उन्होंने कर का भुगतान नहीं किया है और साथ ही, उसकी जानकारी भी छिपाकर रखी है| उसे करारा जवाब देते हुए ट्रम्प ने बताया कि जब क्लिंटन अपनी ईमेल्स की पूरी जानकारी का ऐलान करेंगी, तब मैं भी अपने आर्थिक व्यवहारों की जानकारी दूँगा| उस समय क्लिंटन के मान लिया कि ईमेल्स के मसले में उनसे गलती हुई है| तब ट्रम्प के बयानों पर तालियाँ और सिटियाँ भी बजायी गयीं|

पहली अध्यक्षीय बहस के बाद ‘सीएनएन’ के साथ, कई प्रमुख न्यूजएजन्सियों ने, ‘हिलरी क्लिंटन बहस में जीत गयीं’ ऐसा दावा किया| लेकिन ‘टाईम’, ‘सीएनबीसी’, ‘ड्रुज रिपोर्ट’, ‘व्हरायटी’, ‘फॉक्स ५’ जैसे माध्यमों ने किये ऑनलाईन सर्वे में, ट्रम्प द्वारा जीत हासिल होने की बात कहीं है| बहस से पहले हुए कुछ सर्वेक्षणों में, हिलरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच करीबी संघर्ष होने का दावा किया गया है तथा दोनों के बीच सिर्फ़ डेढ़ से दो प्रतिशत वोटों का फ़र्क़ दिखायी दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.