पाकिस्तान में अमरीका द्वारा ड्रोन हमले जारी

पेशावर, दि. ४: पाकिस्तान के ‘खुर्रम एजन्सी’ इलाक़े में अमरीका ने किये ड्रोन हमले में दो आतंकवादी मारे गये| अमरीका में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की सरकार आने के बाद पाकिस्तान में हुआ यह पहला ड्रोन हमला है| आतंकवादियों को अभी भी मदद करनेवाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये ट्रम्प प्रशासन ने अधिक आक्रामक भूमिका अपनानी चाहिए, ऐसी माँग अमरिकी सेना अधिकारी और जनप्रतिनिधि कर रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर, गुरुवार को हुए इस ड्रोन हमले द्वारा ट्रम्प की सरकार पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे रही है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

पहला ड्रोन हमला

गुरुवार को पाकिस्तान के ‘खुर्रम एजन्सी’ इस अफगानिस्तान से सटकर रहनेवाले सीमाभाग के सरा ख्वा इलाके में ड्रोन हमला हुआ| मोटरसायकल से सफर करने वाले दो लोग इस हमले में ढ़ेर हो गये, ऐसी जानकारी स्थानिकों ने दी| हक्कानी गुट का कंमाडर क्वारी अब्दुल्ला इस हमले में मारा गया, ऐसा कहा जाता है| लेकिन अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की गयी है| पाकिस्तान के विरोधी पार्टी के नेता इम्रान खान ने अमरीका के इस हमले का निषेध किया| ‘यह हमला पाकिस्तान के सार्वभौमत्व का उल्लंघन करनेवाला है| इस हमले के विघातक परिणाम सामने आयेंगे’ ऐसा इम्रान खान ने स्पष्ट किया है| वहीं, पाकिस्तान की मीडिया, इसके बाद अपने देश में ड्रोन हमले का नया सत्र शुरू होगा, ऐसी चिंता जता रही है|

अमरीका ने इससे पहले २१ मई २०१६ में पाकिस्तान में ड्रोन हमला किया था| उसमें, अफगानिस्तान में खूनखराबा करनेवाला तालिबान का नेता मुल्ला अख्तर मन्सूर मारा गया था| इसके बाद पाकिस्तान में हुआ यह ड्रोन हमला बेहद महत्त्वपूर्ण माना जाता है| अमरीका में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता पर आये हुए हैं। ‘मैं आतंकवादियों को समर्थन देनेवाले पाकिस्तान को नहीं छोडूँगा’ ऐसा ट्रम्प ने इससे पहले ही स्पष्ट किया था| साथ ही, ‘पाकिस्तान की आतंकवादी नीती के विरोध में सख्त नीति अपनायें’ ऐसी माँग पिछले कुछ हफ्तों से अमरिकी राजनीतिक अधिकारी एवं सेना अधिकारी ट्रम्प प्रशासन के पास कर रहे हैं| एक दिन पहले अमरीका के सिनेटर मार्क वॉर्नर और सिनेटर डॅन सुलीवान इन्होंने भी, पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिये अमरीका भारत को गार्डियन ड्रोन की सप्लाई करें, ऐसी माँग की थी|

इस पृष्ठभूमि पर हुआ ड्रोन हमला पाकिस्तान के लिये चेतावनी है, ऐसा माना जाता है| सन २००४ से लेकर अब तक अमरीका ने पाकिस्तान में चार सौ से ज़्यादा ड्रोन हमले करके आतंकवादियों को मारा था| लेकिन इन हमलों में आतंकवादियों से ज़्यादा बेगुनाह लोग मारे जाते हैं, ऐसी आलोचना पाकिस्ताद्वारा की जाती है| साथ ही, ये हमले आतंकवाद रोकने के बजाय आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसा दावा पाकिस्तान द्वारा किया जाता है|

इन ड्रोन हमलों के विरोध में पाकिस्तान में भारी मात्रा में अंसतोष फ़ैल रहा था| पाकिस्तान सरकार दुर्बल है, इसलिए अमरीका ड्रोन हमले कर रही है, ऐसा इल्ज़ाम इस देश की जनता द्वारा लगाया जा रहा है| वहीं, पाकिस्तान आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसलिए अमरीका को ड्रोन हमले करने पड़ रहे हैं, ऐसा अमरीका द्वारा कहा जाता है| गुरुवार को हुए ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान में अमरीका के विरोध में गुस्सा उमड़कर आ सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है| लेकिन अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया की परवाह न करते हुए ड्रोन हमले का सत्र जारी रखेंगे, ऐसा दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.