उत्तर कोरिया की धमकी के बाद अमरिकी रक्षामंत्री दक्षिण कोरिया की यात्रा पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसेउल: इंडो पैसेफिक देशों के दौरे पर होनेवाले अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में दाखिल हुए| पिछले १० दिनों में उत्तर कोरिया ने दो बार मिसाइल परीक्षण करते हुए अमरिका एवं दक्षिण कोरिया के लष्करी सहयोग पर आलोचना की थी| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के रक्षामंत्री ने किया दक्षिण कोरिया का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया ने जापान की दिशा से चार मिसाइल प्रक्षेपित करने की वजह से से इस क्षेत्र में तनाव बना था| अमरिका एवं दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास का निषेध करने के लिए उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण करने की बात कही जा रही थी| अमरिका के साथ किसी भी प्रकार की चर्चा संभव न होने की बात कहते हुए उत्तर कोरिया ने उन्होंने किए परीक्षण का समर्थन किया था|

पर इस परीक्षण के बाद भी उत्तर कोरिया के साथ चर्चा करने पर अमरिका कायम होने की बात अमरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषित की है| तथा दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग में फर्क ना होने की बात पोम्पिओ ने कही थी| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के रक्षामंत्री का दक्षिण कोरिया का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है| दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री जियॉंगत कियॉंग डू की भेंट लेते हुए रक्षामंत्री ने दोनों देशों में लष्करी सहयोग आगे भी बरकरार रहने की बात कही है|

दौरान पिछले महीने में उत्तर कोरिया के हुकुमशाह किम जोंग उन ने चीन का दौरा करने के बाद इस देश की भूमिका में फिर से बड़ा बदलाव होने की बात की ओर ध्यान दिया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.