अमरीका, दक्षिण कोरिया देंगे उत्तर कोरिया के हमले का जवाब; अमरीका, दक्षिण कोरिया के रक्षादलप्रमुखों में बातचीत

वॉशिंग्टन/सेऊल, दि. १५ : कोरियन क्षेत्र में अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू युद्धाभ्यास पर निर्दयतापूर्वक हमले चढ़ाने की धमकी उत्तर कोरिया ने दी थी| ‘यदि ऐसा हुआ, तो फिर उसका क़रारा जवाब मिलेगा’ ऐसी चेतावनी अमरीका और दक्षिण कोरिया के रक्षादलप्रमुखों ने दी है| अमरीका के रक्षादलप्रमुख जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने दक्षिण कोरिया के रक्षादलप्रमुख से फोन पर चर्चा की, ऐसी खबर है| इस पृष्ठभूमि पर, दोनों देशों ने उत्तर कोरिया की धमकी गंभीरता से ली होने के संकेत दिए हैं|

दक्षिण कोरिया के रक्षादलप्रमुखोंपिछले दो हफ्तों से, अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच ‘फोल इगल’ यह युद्धाभ्यास शुरू है| दो महीनों तक चलनेवाले इस युद्धाभ्यास में अमरीका के २८ हजार जवान शामिल हैं| वहीं, दक्षिण कोरिया के लगभग दो लाख सैनिक इस युद्धाभ्यास में शामिल होने का दावा किया जाता है| इसके अलावा अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को खत्म करनेवाला अमरीकी नौसेना का विशेष दस्ता भी इस युद्धाभ्यास में शामिल हुआ है, ऐसा कहा जाता है| वहीं, बुधवार को अमरीका का ‘यूएसएस कार्ल विन्सन’ यह विमानवाहक युद्धपोत अपने दो प्रक्षेपास्त्र भेदनेवाले युद्धपोतों के साथ इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए बुसान बंदरगाह में दाखिल हो चुका है|

हर साल अमरीका और दक्षिण कोरिया में यह युद्धाभ्यास आयोजित किया जाता है, जिससे किसी भी देश की सुरक्षा को खतरा नहीं है, ऐसा दावा इन दोनों देशों ने किया| लेकिन हज़ारों सैनिक, विमानवाहक युद्धपोत, विध्वंसक, लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर्स, टैंक इनके साथ किया जा रहा युद्धाभ्यास गैरज़िम्मेदाराना और हमें प्रक्षोभित करनेवाला है, ऐसा आरोप उत्तर कोरिया ने किया| साथ ही, इस युद्धाभ्यास में शामिल हुए अमरीकी विमानवाहक युद्धपोत ने, उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र और संप्रभुता का उल्लंघन किया, तो फिर हमारी सेना, नौसेना तथा वायुसेना की सहायता से बेहद निर्दयतापूर्वक इस युद्धाभ्यास पर हमले किये जायेंगे, ऐसी धमकी उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख ने दी|

उत्तर कोरिया के माध्यमों में प्रकाशित हुई इस धमकी की पृष्ठभूमि पर, अमरीका और दक्षिण कोरिया के रक्षादलप्रमुखों के बीच बुधवार को बातचीत हुई| आधे घंटे से अधिक चली इस बातचीत में, उत्तर कोरिया के संभावित हमले पर चर्चा हुई होने की जानकारी जनरल डनफोर्ड के कार्यालय ने दी|

पिछले हफ्ते अमरीका के कुछ सेना अधिकारियों ने, समाचार एजन्सी को दी जानकारी में, उत्तर कोरिया के ‘किम जाँग-उन’ को सत्ता से बेदखल करने की योजना पेंटॅगॉन ने तैयार की है, ऐसा कहा था| उतर कोरिया ने जापान की दिशा में चार बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्रों को प्रक्षेपित करने के बाद यह खबर प्रकाशित हुई थी| इसके बाद जापान ने भी अपनी सेना को चौकन्ने रहने के आदेश दिए|

एक तरफ अमरीका और दक्षिण कोरिया में युद्धाभ्यास शुरू है; वहीं, दूसरी तरफ़ जापान के समुद्री क्षेत्र में अमरीका एवं दक्षिण कोरिया की नौसेना समेत जापान ने भी अलग युद्धाभ्यास शुरू किया है| इस युद्धाभ्यास में, प्रक्षेपास्त्रभेदक सिस्टम से लैस विध्वंसक भी शामिल हैं|

इसी दौरान, सभी संबंधित पार्टियाँ बातचीत के जरिए उत्तर कोरिया का विवाद सुलझायें, ऐसा आवाहन चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.