राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमरिका ने चीन की पांच कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: तकनीकी क्षेत्र की चीन की कंपनियों के विरोध में आपातकाल घोषित करनेवाली अमरिका ने अपनी कार्रवाई की तीव्रता अधिक बढ़ाई है| अमरिका के व्यापार विभाग ने शुक्रवार को नया निवेदन प्रसिद्ध करके उसमें ‘सुपर कंप्यूटिंग’ क्षेत्र में कार्यरत चीन की प्रमुख पांच कंपनियों पर पाबंदी घोषित की है| जिसमें एक कंपनी चीन के लष्कर से संबंधित होकर लष्कर के आधुनिकीकरण को सहायता कर रही है, यह आरोप भी अमरीका ने किया है|

मई महीने में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी दूरसंचार कंपनियों के विरोध में आपातकाल घोषित किया था| यह आपातकाल चीन एवं चीनी कंपनियों के विरोध में शुरू कार्रवाई में आनेवाला अगला स्तर माना जा रहा है| आपातकाल की घोषणा के बाद अमरिका के व्यापार विभाग ने व्यापार के बारे में ‘ब्लैक लिस्ट’ प्रसिद्ध की थी| जिसमें चीन के हुवेई के साथ तंत्रज्ञान क्षेत्र की अन्य ७० कंपनियों का समावेश किया है|

ट्रम्प की इस कार्रवाई के विरोध में चीन ने प्रत्युत्तर देने की तैयारी शुरू की है और अमरिकी कंपनियों को लक्ष्य करने के लिए गतिविधियां शुरू हुई है| इसकी वजह से डरी हुई अमरिकी कंपनियों ने ट्रम्प प्रशासन के सामने चीन के विरोध में शुरू कार्रवाई रोकने की बिनती की थी| इसे नजरअंदाज करते हुए ट्रम्प चीन के विरोध में अपनी भूमिका अधिक कठोर करते दिखाई दे रहे हैं|

अमरिका के व्यापार विभाग ने जारी किए सूची में चीन के सुगॉन इस अग्रणी के कंपनी का समावेश है| इसके व्यतिरिक्त इस कंपनी के उपक्रम के तौर पर पहचाने जानेवाली तीन कंपनियों का भी समावेश बंदी जारी किए सूची में किया गया है| इन चीनी कंपनियों को आगे चलकर अमरिका के कंपनियों से व्यापार करना मुमकिन नहीं होगा| तथा अमरिकी कंपनियों की उत्पादन भी नहीं खरीदे जा सकते, ऐसा बंदी के आदेश में स्पष्ट किया गया है|

वुशी जियांगनान इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी इस कंपनी पर जारी की गई पाबंदी महत्वपूर्ण मानी जा रही है| यह कंपनी चीन के ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ से संबंधित होने की बात कही जा रही है| चीनी लष्कर के आधुनिकीकरण के लिए शुरू प्रयत्नों में इस कंपनी का भाग होने का आरोप अमरिका ने किया है|

चीन की हुकूमत तथा लष्कर से संबंधित होने के मुद्दे पर अमरिका ने हुवेई इस अग्रणी चीनी कंपनी के विरोध में कार्रवाई शुरू की थी| पिछले महीने में आपातकाल की घोषणा करते हुए अमरिका के वित्त व्यवस्था के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को होनेवाला खतरा यह मुद्दा ट्रम्प ने रेखांकित किया था| इस पृष्ठभूमि पर शुक्रवार को नई चीनी कंपनियों पर जारी की गई पाबंदी चीन के विरोध में आक्रामक नीति के संकेत देनेवाली साबित हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.