हेरगिरी की आशंका से अमरिका ने लगाई चीन के ड्रोन्स पर पाबंदी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन/बीजिंग – अमरिकी विदेशमंत्री ने चीन की चुनौती के सामने डटकर खडे रहने की चेतावनी देने के बाद मात्र २४ घंटों में अमरिकी प्रशासन ने हेरगिरी के मुद्दे पर चीन केड्रोन्सपर पाबंदी लगाने का ऐलान किया| अमरिका केडिपार्टमेंट ऑफ इंटिरिअरने देश में इस्तेमाल हो रहे और चीन ने बनाए ८०० से भी अधिक ड्रोन्स पर पाबंदी लगाकर इन ड्रोन्स का इस्तेमाल तुरंत रोकने की चेतावनी दी है| इस पर चीन ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| अमरिका राष्ट्रीय सुरक्षा का गलत इस्तेमाल कर रही है, यह आरोप भी चीन ने रखा है|

पिछले कुछ दिनों में अमरिका के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरिकाचीन व्यापार युद्ध का हल निकलेगा, यह चर्चा शुरू हुई है| इस बारे में अमरिका ने भी प्राथमिक समझौता अंतिम चरण में होने की बात कही है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए चीन के राष्ट्राध्यक्ष को निमंत्रण देने की तैयारी करने का दावा भी हुआ है| पर, व्यापारयुद्ध पर हल निकल रहा है, तभी अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चीन को लक्ष्य करने की निती से अमरिका दूर नही होगी, यह संकेत ट्रम्प प्रशासन ने दिए है

कुछ दिन पहले अमरिका केफेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशनके प्रमुख अजित पै ने चीन की मोबाईल कंपनियों पर पाबंदी लगाने की चेतावनी दी थी| इसमें अमरिका की सुरक्षा का मुद्दा बडी तीव्रता से रखा गया था| इसके साथ ही अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने अमरिका के साथ पूरी दुनिया को चीन की हुकूमत से दी जा रही अलग अलग चुनौतियों के विरोध में डटकर खडे होकर मुकाबला करना होगा, यह चेतावनी भी स्पष्ट शब्दों में दी थी|

यह कहते समय जागतिक स्तर पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए चीन अपनी यंत्रणा का एवं आर्थिक निती का कैसा इस्तेमाल करता है, यह सामने रखने की चेतावनी भी उन्होंने दी थी| विदेशमंत्री पोम्पिओ के बयान को मात्र २४ घंटे नही होते, तभी अमरिका केडिपार्टमेंट ऑफ इंटिरिअरने चीन के ड्रोन्स के विरोध में पाबंदी लगाने का निर्णय किया है| इस विभाग के अंतर्गत इस्तेमाल हो रहे अधिकांश ड्रोन्स चीन में तैयार किए गए है और इनमें चीन की तकनीक एवं सामान का इस्तेमाल किया गया है| इनमें चीन कीडीजेआयकंपनी ने तैयार किए १०० से अधिक ड्रोन्स होने की बात भी कही गई है|

चीन में बनें ड्रोन्स का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर फिर से विचार शुरू हुआ है, और इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय होने तक इन ड्रोन्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी रहेगी, यह बातडिपार्टमेंट ऑफ इंटिरिअरके प्रवक्ता ने कही है|

डिपार्टमेंट ऑफ इंटिरिअरके इन निर्णय के पीछे कुछ महीनों पहले अमरिका के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने दी चेतावनी कारण होेन की बात कही जा रही है| इस चेतावनी में अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने चीन के ड्रोन्स के जरिए प्राप्त हो रही जानकारी की सुरक्षा पर सवाल किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.