सीरिया में शुरू अमरिका की ‘आयएस’ विरोधी मुहीम अभी खतम नही हुई – अमरिकी रक्षामंत्री एस्पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: आयएसका प्रमुख और खतरनाक दहशतगर्दअबू बक्र अल बगादादीको खतम करने में कामयाबी मिली हो, फिर भी उसके खतम होने से सीरिया में शुरूआयएसविरोधी मुहीम अभी खतम नही हुई है| इस आतंकी संगठन का अस्तित्व खतम होनेतक अमरिका ने सीरिया में शुरू की हुई कार्रवाई बंद नही होगी, यह ऐलान अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने किया है| बगदादी के मारे जाने के बादआयएसफिर से सीर उठाएगी, यह डर पश्चिमी अभ्यासगुट और विश्लेषक व्यक्त कर रहे है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी रक्षामंत्री ने की हुई घोषणा अहमियत रखती है|

पिछले सप्ताह में अमरिकी रक्षादलों ने सीरिया में वायव्य हिस्से में तुर्की की सीमा से नजदिकी क्षेत्र मेंआयएसके ठिकाने पर जोरदार कार्रवाई की| अमरिका की इसी कार्रवाई मेंआयएसका प्रमुख बगदादी अपने सात साथिदारों समेत मारा गया था| बगदादी खतम होने से सीरिया में आतंकविरोधी मुहीम खतम होगी, यह दावा पुछ पश्चिमी एवं अरब माध्यमों ने किया था| पर, अमरिकी रक्षामंत्री ने सीरिया संबंधी अपनी भूमिका स्पष्ट की|

उद्देश्य सफल हुए बिना खाडी क्षेत्र से अमरिका ने जब कभी पीछे हटने का निर्णय किया, तब हर बार अमरिका को नए संघर्ष में कुदना पडा था| इस वजह से वर्ष २०१४ में अमरिका नेआयएसके विनाश का ऐलान किया था, यह उद्देश्य कामयाब होनेतक सीरिया से पीछे नही हटेंगे, यह रक्षामंत्री एस्पर ने स्पष्ट किया| सीरिया में तैनात अमरिकी सैनिक भी पुलिसी कार्रवाई नही करेंगे, बल्कि आतंकविरोधी संघर्ष में शामिल होंगे, यह एस्पर ने कहा| इस वजह से अगले दिनों में अमरिका सीरिया में अधिक सैनिकों की तैनाती करेगी, यह संकेत रक्षामंत्री एस्पर ने किए ऐलान से प्राप्त हो रहे है|

आयएसका प्रमुख बगदादी के मारे जाने का दुनिया भर से स्वागत हो रहा है| ‘अल कायदाप्रमुख ओसामा बिन लादेन को खतम करने के बाद जैसे समुद्र में दफन किया गया था, वैसे ही बगदादी को भी दफनाया गया है, यह जानकारी पेंटॅगॉन ने दीपर, अमरिका ने बगदादी पर की कार्रवाईआयएसके नए और और भी गैरजिम्मेदार नेतृत्व को जनम देगी, यह इशारा स्वीडन के लष्करी विश्लेषकमैग्नस रैनस्टॉर्पने दिया है| बगदादी की मौत के बादआयएसरुकेगी नही, यह भी रैनस्टॉर्प ने कहा है|

पर, अगले कुछ घंटों में ही बगदादी के वारिस को भी अमरिकी सेना ने मार गिराया है, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया| इस वजह से बगदादी के मारे जाने के बाद सीरिया मेंआयएसविरोध में शुरू कार्रवाई रुकेगी नही, यही अमरिका ने दिखाया है|

सीरियन सीमा के निकट छिपे कुर्दों पर कार्रवाई होकर रहेगी तुर्की के विदेशमंत्री

अंकारा: अगले कुछ घंटों में रशिया और तुर्की के बीच हुआ युद्धविराम खतम हो रहा है| इस युद्धविराम से पहले कुर्द सीरिया के उत्तरी हिस्से से पीछे हटें हो तो ठिक| नही तो तुर्की की सेना सीरिया की सीमा में दिखनेवाले हर एक कुर्द पर कार्रवाई करेगी, यह धमकी तुर्की के विदेशमंत्री मेवतूल कावुसोग्लू ने दी| पर, यह युद्धविराम खतम होने से पहले ही तुर्की और तुर्की से जुडे हथियारी गुटों ने कुर्द जनता पर हमलें शुरू किए है, यह आरोप अमरिका के गुप्तचर अधिकारी ने रखा है|

रशियन सेना की कोशिश से सीरिया के उत्तरी क्षेत्र से कुछ कुर्द बागी पीछे हटें है, यह दावा तुर्की कर रहा है| पर, अभी भी कुर्द बागियों का बडा गुट तुर्की की सीमा के निकट सीरिया के क्षेत्र में छिपकर बैठा है, यह आरोप कावुसोग्लू ने किया| इन कुर्द बागियों को खतम करना ही तुर्की का उद्देश्य होने की बात विदेशमंक्षी कावुसोग्लू ने कही है| कुछ दिन पहले तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने भी कुर्दों को खतम करने की धमकी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.