ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत – वरिष्ठ संशोधकों का दावा

तीसरी लहरलंडन – ब्रिटेन में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसा दावा वरिष्ठ संशोधक प्राध्यापक रवी गुप्ता ने किया। प्राध्यापक गुप्ता केंब्रिज युनिवर्सिटी में संशोधक होकर, ब्रिटेन सरकार की सलाहकार समिति के सदस्य हैं। ब्रिटेन में हालांकि कोरोना के मरीज पाए जाने का प्रमाण कम हुआ है, फिर भी उनमें भारत में पाए जानेवाले ‘व्हेरिअंट’ के मरीज बढ़ रहे हैं, इसपर उन्होंने गौर फरमाया। ब्रिटेन में २१ जून से लॉकडाउन पूरी तरह शिथिल करने का ऐलान किया गया है। लेकिन यह फैसला स्थगित करें, ऐसी सलाह गुप्ता ने दी है।

ब्रिटेन में पिछले पाँच दिन कोरोना के तीन हज़ार से भी अधिक मरीज पाए जा रहे होकर, उनमें नए प्रकार के कोरोना के मरीजों का प्रमाण ज़्यादा होने की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.