पर्शियन खाडी में ऑइल टैंकर्स की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन कर रहा है ‘रिपर ड्रोन्स’ तैनात

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – पर्शियन खाडी में सफर कर रहे विदेशी ऑइल टैंकर्स की सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में है| पिछले दो महीनों में ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् की गश्तीपोत एवं ब्रिटेन की विध्वंसक लगभग ११५ बार एकदुसरे के सामने आए है, यह दावा नौसेना अधिकारी ने किया| इस वजह से अपने ऑइल टैंकर्स और हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन पर्शियन खाडी में अपने हमलावर ‘रिपर ड्रोन्स’ तैनात करने की सोच में है| ब्रिटेन के वरिष्ठ सेना अधिकारी ने ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल से बात करते समय यह जानकारी दी|

ब्रिटेन ने पर्शियन खाडी में तैनात किए ‘एचएमएस मॉंट्रोस’ इस विध्वंसक के कमांडर विल किंग ने ब्रिटीश समाचार पत्र से बात करते समय यह कहा है की, ईरान पर्शियन गाडी में धौंक जमाने का काम कर रहा है| पूरे पर्शियन खाडी क्षेत्र पर हमारा नियंत्रण होने का दावा कर रहे ईरान ने विदेशी जहाजों को रोकने की कोशिश करता है एवं बिना किसी अधिकार से इन जहाजों की जांच हो रही है, यह भी कमांडर किंग ने कहा|

‘एचएमएस मॉंट्रोस’ और रिव्होल्युशनरी गार्डस् के गश्तीपोत इस तरह से ११५ बार एक दुसरे के सामने पहुंचे, यह जानकारी कमांडर किंग ने दी| जुलाई महीने से यह प्रकार शुरू है और कई बार ईरान की गश्तीपोत खतरनाक स्पीड से विध्वंसक के निकटसे गुजरती है| सिर्फ गश्तीपोत ही नही, उसके साथ ईरान के ड्रोन्स भी इसी तरह की हरकतें करतें है, यह आरोप ब्रिटेन के नौसेना अधिकारी ने किया|

ब्रिटेन के समाचार पत्र में यह जानकारी प्रसिद्ध होने के बाद अगले कुछ ही घंटों में पर्शियन खाडी में ‘ड्रोन्स’ तैनात करने के विचार ब्रिटेन कर रहा है, यह खबर प्रसिद्ध हुई| कुवैत में ब्रिटेन के ‘रिपर ड्रोन्स’ का अड्डा है| इराक और सीरिया में कार्रवाई करने के लिए इन ड्रोन्स का इस्तेमाल होता है| अगले दिनों में पर्शियन खाडी के तनाव में बढोतरी होती है और ब्रिटेन के हितसंबंधों के लिए खतरा बना तो इस क्षेत्र में ड्रोन्स तैनात करने संकेत ब्रिटीश सुरक्षा यंत्रणा दे रही है|

इसी बीच पहले ही पर्शियन खाडी की सुरक्षा के लिए अमरिका ने अपनी युद्धपोत और ड्रोन्स तैनात किए है| साथ ही इस समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ईरान के विरोध में मित्रदेशों का गठबंधन बनाने का निवेदन अमरिका ने किया था| अमरिका के इस निवेदन के समर्थन में ब्रिटेन ने अपनी तीन विध्वंसक’ तैनात की है और अब ड्रोन्स की तैनाती करने के मुद्दे पर विचार हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.