ईरान को चेतावनी देने के लिए दो अमरिकी विमान वाहक युद्धपोतों की तैनाती – सेंटकॉम के प्रमुख ने किया ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘‘यूएसएस हॅरी ट्रुमन’ और ‘यूएसएस ड्विट आयसनहोवर’ इन दो विमान वाहक युद्धपोतों का बेडा अगले कुछ हफ्तें पर्शियन खाडी में तैनात रहेगा| ईरान को चेतावनी देने के लिए अमरिका के इन युद्धपोतों की तैनाती होगी’, यह ऐलान अमरिका की ‘सेंट्रल कमांड’ (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल केनिथ मैकेन्झी ने किया| इराक में स्थित अमरिकी हवाई अड्डों पर ईरान से जुडे गुटों ने किए हमलों की पृष्ठभूमि पर इन युद्धपोतों की तैनाती की ओर देखा जा रहा है|

इराक में स्थित ईरान से जुडे ‘अबू अल इझाम’ इस आतंकी संगठन ने ‘ताजी’ के अमरिकी हवाई अड्डे पर राकेट हमलें किए| पीछले तीन दिनों में दुसरी बार इस अमरिकी हवाई अड्डे को लक्ष्य किया गया है| शनिवार की सुबह हुए इन राकेट हमलों में ३३ कत्युशा राकेटस् छोडे गए| इस हमलें में पांच लोग घायल हुए है और इनमें तीन अमरिकी सैनिकों का समावेश है| कुल सात राकेट लौंच पैड के जरिए यह हमलें किए गए है, यह जानकारी अमरिकी सेना ने साझा की|

इससे पहले गुरूवार के दिन ईरान से जुडे गुटों ने ताजी पर किए राकेट हमलों पर अमरिका ने जोरदार हवाई हमलें करके जवाब दिया था| अमरिका ने इराक के करबला में ‘कतैब हिजबुल्लाह’ के हवाई अड्डे पर बने हथियारों के पांच भंडार नष्ट किए थे| इसका वीडियो अमरिका ने जारी किया है| इस वजह से शनिवार के दिन हुए राकेट हमलों पर भी अमरिका वैसा ही जवाब देगी, ऐसा कहा जा रहा है|

पर, इन गुटों की सुरक्षा के लिए ईरान इस पर जवाब दे सकता है| इराक या खाडी क्षेत्र में बने अमरिकी एवं मित्रदेशों के हितसंबंधों पर ईरान हमलें करने की संभावना है| इसके लिए अमरिका पर्शियन खाडी में दो विमान वाहक युद्धपोत तैनात करके ईरान को चेतावनी दे रही है, यह जानकारी जनरल मैकेन्झी ने साझा की| इनमें से ‘यूएसएस हैरी ट्रुमन’ अपने युद्धपोतों के बेडे के साथ काफी पहले ही पर्शियन खाडी में दाखिल हुई है|

वही, ‘यूएसएस बटान’ यह एम्फिबियस विमान वाहक युद्धपोत भी ‘ट्रूमन’ समेत गश्त करने के फोटो भी प्रसिद्ध हुए है| इसके अलावा पीछले हफ्ते में भूमध्य समुद्र में तैनात ‘यूएसएस ड्विट आयसनहोवर’ युद्धपोत अपने बेडे के साथ रेड सी के रास्ते पर्शियन खाडी की दिशा में आगे बढ रही है| इस वजह से वर्तमान वर्ष में पहली बार दो अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत एक ही समय पर पर्शियन खाडी में तैनात रहेगी|

इराक में अपने लष्करी अड्डों पर हो रहे राकेट हमलें रोकने के लिए अमरिका वहां पर जल्द ही पैट्रियॉट मिसाइल विरोधी यंत्रणा की तैनाती कर रही है| ८ जनवरी के रोज इराक में स्थित अमरिका के ‘अल असाद’ हवाई अड्डे पर ईरान से बडा राकेट हमला हुआ था| इस राकेट हमले के बाद इराक में स्थित अपने सुरक्षा अड्डों की सुरक्षा के लिए अमरिका ने पैट्रियॉट तैनात करने का निर्णय किया था| इस वजह से यह मिसाइल विरोधी यंत्रणा इराक में कार्यरत होने तक पर्शियन खाडी में यह दो विमान वाहक युद्धपोत तैनात रहेगी, यह जानकारी जनरल मैकेन्झी ने साझा की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.