इराक में हुए कार बम विस्फोट में दो सैनिक मारे गए – इराक में ‘आयएस’ का प्रभाव बढने की गुप्तचर यंत्रणा की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद/लंदन: पश्‍चिमी अन्बर प्रांत में कार में रखे बम का विस्फोट होने से दो इराकी सैनिक मारे गए है| इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने नही उठाई है| पर, इससे पहले ‘आयएस’ ने अन्बर प्रांत में हमलें किए थे| इस दौरान दो वर्ष के बाद ‘आयएस’ फिर से इराक में संगठित हो रही है और वह पहले से भी अधिक ताकतवर होकर सामने आएगी, यह चेतावनी पश्‍चिमी एवं कुर्दों की गुप्तचर यंत्रणा ने जारी की है|

पिछले कुछ दिनों से इराक में ‘आयएस’ के हमलों में बढोतरी हो रही है| इन हमलों की तीव्रता देखें तो ‘अल कायदा’ से भी अधिक ‘आयएस’ के आतंकी तेज होे का दावा कुर्द गुप्तचर यंत्रणा के वरिष्ठ अधिकारी लाहूर तालाबानी ने ब्रिटिश समाचार चैनल से बोलते से समय किया| ‘दो वर्ष पहले इराक और सीरिया के संघर्ष में ‘आयएस’ को बडा झटका लगा था| पर, पिछले कुछ दिनों में इस आतंकी संगठन ने तकनीक, सही दांव और अधिक पैसों का इस्तेमाल करके यह हमलें करवाए होंगे, यह बात इन हमलों से स्पष्ट हो रही है’, ऐसा तालाबानी ने कहा|

साथ ही पिछले १२ महीनों से यह संगठन स्वयं को फिर से खडा करने की प्रक्रिया में जुटी थी| पर, पिछले कुछ दिनों से इराक में आतंकी हमलों की संख्या बढने की बात देखे तो ‘आयएस’ इस प्रक्रिया से बाहर निकलती दिख रही है, ऐसा तालाबानी ने कहा| पहले की तरह आयएस के आतंकियों को इराक से भगाना या उन्हें खतम करना अधिक कठिन होगा, यह चेतावनी तालाबानी ने दी है| तकनीक की सहायता से अधिक विध्वंसक हमलें करनेवाले ‘आयएस’ के आतंकी यानी स्टिरॉईड पर रहनेवाली अल कायदा होने का दावा तालाबानी ने ब्रिटीश समाचार चैनल के साथ बातचीत के दौरान किया|

इराक में कुर्द गुप्तचर यंत्रणा के वरिष्ठ अफसरों ने दी चेतावनी की तरह ब्रिटेन में गुप्तचर यंत्रणा भी इराक में बढ रहे आयएस के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे है| इराक के पश्‍चिमी हिस्से पर इन आतंकी संगठनों का कब्जा था और अब भी इसी क्षेत्र में यही संगठन जडे जमा रही है, यह बात पश्‍चिमी गुप्तचर यंत्रणा ने रखी है|

पश्‍चिमी और कुर्द गुप्तचर यंत्रणा ने इराक में ‘आयएस’ के बढते प्रभाव के मुद्दे पर चेतावनी जारी की है और ऐसे में सोमवार की सुबह अन्बर प्रांत में बडा धमाका हुआ|

वर्ष २०१४ में ‘आयएस’ ने अन्बर प्रांत पर कब्जा किया था| इसके बाद वर्ष २०१७ में इराकी सेना ने ‘आयएस’ के आतंकियों को खदेड दिया और इस क्षेत्र पर दुबारा नियंत्रण स्थापित किया था| पर, अब फिर से ‘आयएस’ के आतंकी अन्बर में प्रभाव बढाते दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.